fbpx

Total Users- 540,029

Total Users- 540,029

Friday, November 15, 2024

जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन 15 नवम्बर को बीआईटी में


जिला स्तर पर जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम 15 नवम्बर 2024 को भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) दुर्ग के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने उक्त आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर दायित्व सौंपा। उन्होंने अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन समयावधि में करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर के आदेशानुसार उक्त आयोजन हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग दुबे को संपूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम ध्रुव तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री हेमन्त कुमार सिन्हा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक को कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, प्रोटोकॉल अधिकारी को माननीय सांसद, विधायक, अन्य सम्मानीय जनप्रतिनिधि एवं जनजातीय समाज प्रमुख को आमंत्रण। अनुविभागीय अधिकारी (रा.) दुर्ग/धमधा/पाटन को स्थानीय जनजाति वर्ग के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके वंशजों की सूची उपलब्ध कराना, अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र वितरण। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग (भवन/सड़क), कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल लगाने, टेंट एवं शेड की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर विद्युत, जनरेटर, पंखे कुलर की व्यवस्था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल में चिकित्सा व्यवस्था, जिला स्तर/विकासखण्ड स्तर/छात्रावास आश्रमों में प्रमुखों स्थानों पर निःशुल्क सिकलसेल एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, अनुसूचित जनजाति के हितग्राही को आयुष्मान कार्ड वितरण, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को स्थानीय मंत्री, सांसद, विधायक एवं जनजातीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण, नर्तक दल एवं मोमेन्टो, जलपान व्यवस्था इत्यादि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमधा/पाटन को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत ग्राम स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर योजनाओं का प्रचार-प्रसार (15-26 नवम्बर 2024), सभी चिन्हित ग्रामों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन सतत विकास लक्ष्य का पंचायत स्तर पर स्थानीयकरण एवं गौरवशाली जनजातीय इतिहास के बारे में चर्चा, अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास पूर्णतः प्रमाण पत्र एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के जनपद प्रतिनिधि एवं सरपंच के आवागमन की व्यवस्था। उप संचालक उद्यानिकी विभाग को बुके एवं माला की व्यवस्था। जिला शिक्षा अधिकारी को मंच संचालन व्यवस्था। उप संचालक कृषि विभाग को अनुसूचित जनजाति के हितग्राही को श्रम कार्ड वितरण। खाद्य विभाग को अनुसूचित जनजाति के हितग्राही को राशन कार्ड वितरण। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं ई-डिस्ट्रिक्स मैनेजर चिप्स को माननीय प्रधानमंत्री जी के जमुई, बिहार से जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का प्रसारण हेतु कार्यक्रम स्थल में माईक, साउण्ड सिस्टम, प्रोजेक्टर, वन-वे कनेक्टिविटी की व्यवस्था तथा  जनसंपर्क अधिकारी को प्रचार-प्रसार का दायित्व सौंपा गया है। अधिकारियों को सौपे गये दायित्वों का निर्वहन निर्धारित तिथि एवं समय में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

 

More Topics

वो ख़्वाबों के दिन (भाग – 14)

वो ख्वाबों के दिन ( पिछले 13 अंकों में आपने पढ़ा : मन में अनेक...

वो ख़्वाबों के दिन (भाग – 13)

वो ख्वाबों के दिन ( पिछले 12 अंकों में आपने पढ़ा : मन में अनेक...

वो ख़्वाबों के दिन (भाग – 12)

वो ख्वाबों के दिन ( पिछले 11 अंकों में आपने पढ़ा : मन में अनेक...

वो ख़्वाबों के दिन (भाग – 11)

वो ख्वाबों के दिन ( पिछले 10 अंकों में आपने पढ़ा : मन में अनेक...

वो ख़्वाबों के दिन (भाग – 10)

वो ख्वाबों के दिन  भाग 10 ( पिछले 9 अंकों में आपने पढ़ा : मन में अनेक...

वो ख़्वाबों के दिन (भाग – 9)

वो ख्वाबों के दिन  भाग 9( पिछले 8 अंकों में आपने पढ़ा : मन में अनेक...

वो ख़्वाबों के दिन (भाग – 8)

वो ख्वाबों के दिन( पिछले 7 अंकों में आपने पढ़ा : मन में अनेक...

वो ख़्वाबों के दिन (भाग -7)

( पिछले 6 अंकों में आपने पढ़ा :  मन में अनेक अरमान लिए एक...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े