Total Users- 661,297

spot_img

Total Users- 661,297

Monday, March 10, 2025
spot_img

घोटालों का पैसा चैतन्य बघेल को भी मिला : ED

भिलाई। ईडी छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के संबंध में 14 स्थानों (दुर्ग जिले में) पर पीएमएलए के तहत तलाशी ले रहा है। तलाशी परिसर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल से संबंधित हैं, जिसमें उनके बेटे चैतन्य बघेल और उनके करीबी सहयोगियों का आवास भी शामिल है। ईडी को पता चला है कि चैतन्य बघेल भी शराब घोटाले से उत्पन्न अपराध की आय का प्राप्तकर्ता है, जिसमें अपराध की कुल आय लगभग 2,161 करोड़ रुपये है जिसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निकाला गया है।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। उनके भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर आज (सोमवार) सुबह चार गाड़ियों में टीम पहुंची है। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के 14 ठिकानों पर छापे पड़े हैं। भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों पर भी रेड पड़ी है।

छापे की यह कार्रवाई शराब घोटाले के साथ जुड़ी है। इसके अलावा भिलाई के नेहरूनगर में मनोज राजपूत, चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल सहेली ज्वेलर्स दुर्ग और बिल्डर अजय चौहान के यहां कार्रवाई चल रही है।

More Topics

इन विटामिन्स की कमी से झड़ते हैं बाल, इन चीजों का रखें ध्यान

बदलते लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से कम उम्र...

अर्जुन की छाल के फायदे व नुकसान एवं जानें बनाने का तरीका

सबसे ज्यादा दिल की बीमारियों का कहर देखने को...

कमरे में आखिर क्या हुआ? दो की मौत का मामला, मोबाइल में छिपा है बड़ा राज

अयोध्या: अयोध्या के मुरावन टोला में एक दूल्हा-दुल्हन हंसी-खुशी...

मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU): एक परिचय

स्थापना: 1998स्थान: हैदराबाद, तेलंगानाप्रबंधन: भारत सरकार (केंद्रीय विश्वविद्यालय)उद्देश्य: उर्दू...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े