Total Users- 1,028,963

spot_img

Total Users- 1,028,963

Wednesday, June 25, 2025
spot_img

वन विभाग ने गरियाबंद में तेंदुए की खाल बेचने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया, दो आरोपी फरार हैं

गरियाबंद जिले में वन विभाग की एक टीम ने तेंदुए की खाल की तस्करी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों ने कहा कि दो आरोपी अभी भी पतासाजी में हैं।

गरियाबंद | दरअसल, वनमंत्री केदार कश्यप, सुधीर अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) रायपुर छत्तीसगढ, विश्वेश कुमार झा मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र सचालक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर एवं वरुण जैन, उपनिदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद (छ.ग.) और  अजीज खान वनमण्डलाधिकारी खरियार (उड़ीसा), को 7 जिले 2024 को सूचना मिली की छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा से लगे हुए ग्राम धुंगियामुड़ा में एक वन्यप्राणी तेन्दुए के खाल को बिक्री करने की फ़िराक में है

एण्टी पोचिंग टीम उदत्ती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद और उड़ीसा वन विभाग ने मिलकर टीम बनाई और आरोपी किशोर सहानंद, करात छत्रीय और लखी माझी को धुगियामुड़ा से ३ किमी दूर रोड से लगे पानी पम्प के घर पर तेन्दुए खाल को पीले कलर की बोरी में भरकर बिक्री करने के लिए रखा था। तीनों आरोपियों को वन्यप्राणी तेन्दुए की खाल सहित मौके पर एक संयुक्त टीम ने पकड़ लिया।

उड़ीसा वन विभाग के द्वारा मौके पर ही तेन्दुए खाल का नापजोक कर जप्त किया गया और उनके विरूध्द् वन अपराध पजीबध्द किया गया। तीनों आरोपियों के कथन अनुसार दो आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। तीनों आरोपियों को दिनांक 09.07.2024 को माननीय सक्षम न्यायालय सीनापाली के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

spot_img

More Topics

स्टालिन केंद्र सरकार पर भड़के कहा,संस्कृत थोपने की साजिश, हिंदी सिर्फ मुखौटा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को...

हिंदू धर्मग्रंथ के अनुसार भगवद् गीता किसे देनी चाहिए?

हम लोग बर्थडे, शादी या किसी पार्टी में हमेशा...

राज्यपाल श्री डेका ने मेधावी छात्र आदित्य का किया सम्मान

रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने आज यहां राजभवन में...

इसे भी पढ़े