Total Users- 1,138,595

spot_img

Total Users- 1,138,595

Sunday, December 14, 2025
spot_img

प्रदेश प्रवक्ता रंजना का दुर्ग से रायपुर तक की अपनी पदयात्रा के कार्यक्रम को रद्द करने पर कांग्रेस पर कटाक्ष

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक रंजना साहू ने दुर्ग से रायपुर तक की अपनी पदयात्रा के कार्यक्रम को रद्द करने पर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि यह नेतृत्व और मुद्दाविहीन कांग्रेस राजनीतिक दीवालिएपन और प्रदेश में सबसे बुरी दशा का प्रमाण है, जो कांग्रेस ने खुद प्रस्तुत किया है। श्रीमती साहू ने कहा कि मासूम बच्ची से दुष्कर्म की दरिंदगी के जिस मामले में तत्परता से जाँच और गिरफ्तारी हो गई, डीएनए और फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आ गई, प्रदेश सरकार के निर्देश पर पीड़ित परिजनों को न्याय मिलना सुनिश्चित हो गया है, उस मामले में कांग्रेस पदयात्रा निकालकर अपनी जगहँसाई ही कराने पर आमादा थी।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती साहू ने कहा कि प्रदेश में जिस कांग्रेस का आपराधिक ट्रैक रिकॉर्ड लगातार सामने आ रहा है, वह कांग्रेस इस मामले का बी राजनीतिकरण करके सिर्फ स्वांग करना चाह रही है।

कांग्रेस ने हमेशा संवेदनशील घटनाओं का राजनीतिकरण करके वातावरण को बिगाड़ने का काम ही किया है।

पिछले वर्ष बलौदाबाजार में हुई हिंसा और आगजनी की वारदात के बाद कांग्रेस के लोग ही उस अपराध में संलिप्त पाए गए और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव समेत अनेक लोगों की उस मामले में गिरफ्तारी तक हुई। इसी तरह कवर्धा जिले में एक किसान की आत्महत्या के मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश को गुमराह करके माहौल बिगाड़ने का काम किया था। श्रीमती साहू ने कहा कि प्रदेश की सत्ता से उखाड़ फेंके जाने के बाद से कांग्रेस के लोग एक आदिवासी मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और येन-केन-प्रकारेण प्रदेश की फिजाँ में जहर घोलकर अशांति और अराजकता फैलाने के टूलकिटिया एजेंडे पर काम कर रहे हैं।

कांग्रेस के नेताओं को अपनी इस तरह की हरकतों से बाज आने की जरूरत है। श्रीमती साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब ‘विष्णु का सुशासन’ और कानून का राज है और प्रदेश सरकार अन्य मामलों की तरह ही इस मामले की तह तक जाकर जाँच कराएगी और दोषियों को सख्त सजा दिलाएगी। कांग्रेस के नेता ओथछे हथकण्डे अपनाकर प्रदेश को अशांति और अराजकता के गर्त में ले जाने की नापाक साजिशों से बाज आएँ।

More Topics

लियोनल मेसी का ‘GOAT India Tour 2025’ मुंबई पहुँचा: आज CCI और वानखेड़े में होंगे बड़े आयोजन

महाराष्ट्र। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार अर्जेंटीना के...

अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन में शामिल, रायपुर में BJP और नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा

छत्तीसगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को बस्तर दौरे...

इसे भी पढ़े