Total Users- 1,051,586

spot_img

Total Users- 1,051,586

Saturday, July 19, 2025
spot_img

घर बनाने का सुनहरा मौका, लोहा बाजार में आई बड़ी गिरावट

1000 रुपये टन सस्ता हुआ सरिया, जानें रायपुर में क्‍या है रेट

अगर आप घर बनवाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। लोहा बाजार में गिरावट देखने को मिली है। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सरिया की कीमतों में और गिरावट के संकेत हुए है। अभी बाजार में मांग बिल्कुल नदारद है, साथ ही कच्चा माल की कीमतों में भी गिरावट है। इसका असर ही कीमतों में देखने को मिल रहा है।

रायपुर। पहले से ही बाजार की सुस्ती के चलते गिर रहे सरिया की कीमतों में और गिरावट आ गई है। सरिया की कीमतें 1000 रुपये प्रति टन सस्ती हो गई। इस प्रकार फैक्ट्रियों में सरिया 55,000 रुपये प्रति टन तथा रिटेल में 58,500 रुपये प्रति टन बिक रहा है।क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सरिया की कीमतों में और गिरावट के संकेत हुए है। अभी बाजार में मांग बिल्कुल नदारद है, साथ ही कच्चा माल की कीमतों में भी गिरावट है। इसका असर ही कीमतों में देखने को मिल रहा है।

सरिया के साथ ही इन दिनों सीमेंट की कीमतों में भी गिरावट है और 285 से 300 रुपये प्रति तक सीमेंट बिक रहा है। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कीमतों में थोड़ी और गिरावट आ सकती है। अभी घर बनाने का अच्छा समय कहा जा सकता है। इसके साथ ही प्रापर्टी की कीमतें भी अभी स्थिर है।

ईंट, रेत व मूरम में तेजी

एक ओर लोहा व सीमेंट की कीमतों में जहां गिरावट है। वहीं ईंट, रेत व मूरम की कीमतों में जबरदस्त तेजी आ गई है। दो माह पहले की स्थिति में जो रेत 14 से 15 रुपये फीट बिक रही थी,वर्तमान में वह 19 से 20 रुपये फीट हो गई है। इसी प्रकार ईंट की कीमतें भी 5500 रुपये प्रति एक हजार से बढ़कर 6500 रुपये प्रति एक हजार हो गई है। इसी प्रकार मूरम की कीमतों में तेजी बनी हुई है। इसकी तो सप्लाई भी काफी कमजोर है।

अगर आप घर बनवाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। लोहा बाजार में गिरावट देखने को मिली है। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सरिया की कीमतों में और गिरावट के संकेत हुए है। अभी बाजार में मांग बिल्कुल नदारद है, साथ ही कच्चा माल की कीमतों में भी गिरावट है। इसका असर ही कीमतों में देखने को मिल रहा है।

spot_img

More Topics

सावन में नागों का जोड़ा देखने की क्या है धार्मिक मान्यता

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन का महीना भोलेनाथ को...

जानिए कब और कैसे करें सौंफ का इस्तेमाल?

गर्मियों में पेट से जुड़ी समस्याएं काफी परेशान करती...

इसे भी पढ़े