Total Users- 1,135,939

spot_img

Total Users- 1,135,939

Friday, December 5, 2025
spot_img

पाकिस्तान में ही हो सकता है ऐसा थाने गया चोर पुलिस के सामने ही कर दिया ये खेला

पाकिस्तान के चोर कई बार ऐसा अजीबोगरीब काम कर जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद काफी ज्यादा हैरानी होती है. फिलहाल इसी तरह का एक मामला इन दिनों सामने आया है. जहां एक चोर ने पाकिस्तान की पुलिस के सामने ऐसा खेल किया. जिसे देखकर लोग काफी हैरान नजर आ रहे हैं.

पाकिस्तान से कई बार हम लोगों को ऐसी चीजें देखने को मिल जाती है. जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होती है. यहां के चोर कई बार पुलिस की नाक के नीचे वो काम कर जाती है. जिसकी उम्मीद दरोगा को भी नहीं होती है. इसी तरह का एक किस्सा इन दिनों सामने आया है. जहां एक चोर ने दिन-दहाड़े पुलिस स्टेशन के सामने से बाइक पार कर ली और हैरानी की बात तो ये है कि जब ये चोरी हो रही थी तो इसकी खबर पुलिस को लगी ही नहीं.

सोचिए, जहां पुलिस स्टेशन हो, वहां लोग इस बात का थोड़ी ज्यादा उम्मीद करते हैं कि कानून और सुरक्षा की गारंटी अन्य जगहों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा देखने को मिलती है. हालांकि पाकिस्तान के कराची में ऐसा बिल्कुल नहीं होता है यहां तो चोर इतने तेज और पुलिस इतनी सुस्त है कि उनकी नाक के नीचे ही चोरी कर ली और ये घटना जब लोगों के बीच चर्चा में आई तो हर कोई हैरान रह गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कराची के अल-फलाह थाने के बाहर एक शख्स की मोटरसाइकिल चोरी हो गई और ये घटना उस समय हुई जब वो पुलिस अधिकारी से मिलने गया था.

कैसे चोरी हुई बाइक?

जियो न्यूज के मुताबिक पीड़ित शाहिद इकबाल अपनी 125cc मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर KQT-6183) थाने के मुख्य गेट के बाहर खड़ी करके… अंदर से जब वो बाहर आया तो उसकी बाइक वहां से गायब थी और इस खबर को लेकर तुरंत लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. इस घटना को लेकर हैरान करने वाली बात ये है कि सीटीवी फुटेज में दिखाई दिया कि चोरी से ठीक कुछ मिनट पहले ही आरोपी युवक थाने के भीतर गया था.

थाने के अंदर उसने ड्यूटी ऑफिसर और अन्य पुलिसकर्मियों से मिला और गुमशुदा पहचान पत्र की शिकायत करने का नाटक किया और अंदर के माहौल को समझकर बाहर आया और बाइक लेकर फरार हो गया. फिलहाल इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट चुकी है और चोर की पहचान कर रही है. इस घटना के सामने आने के बाद हर को पाकिस्तान पुलिस को यहां ट्रोल करता नजर आ रहा है.

More Topics

क्या राधिका नगर, भिलाई के कसाईखाने की घपलेबाजी उजागर होगी ?

क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई को जवाबदेही...

अब केवल महिलाएं ज़्यादा नहीं बल्कि सभी बराबर अनसेफ हैं.

इस बीते साल में अनेक पत्नियों ने अपने पतियों...

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार,26 दिनों से फरार थे

रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल...

कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक,कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त 41 जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण...

बस्तर में शांति और विकास की नई इबारत

नक्सल प्रभावित इलाकों में वानिकी कार्य बना रोजगार का...

इसे भी पढ़े