Total Users- 1,135,942

spot_img

Total Users- 1,135,942

Friday, December 5, 2025
spot_img

कौन है ये फीमेल Love Guru? जो अमीर लड़के पटाने का देती है टिप्स

यह महिला इंटरनेट पर नाम से काफी फेमस है. वह महिलाओं को सिखाती हैं कि रईसजादों को कैसे अट्रैक्ट करके उनसे शादी की जाए. वह लड़कियों और महिलाओं को डेटिंग टिप्स देने से लेकर उसे प्लान करने की गाइडेंस तक देती हैं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों  नाम की एक ‘लव गुरु’ खूब छाई हुई है, जो लड़कियों को अमीर लड़के पटाने का टिप्स देती है. यह महिला बताती है कि कैसे रईस लड़कों से शादी की जा सकती है. इसके बदले में महिला अच्छा-खासा पैसा चार्ज करती है, और अपने इन्हीं टिप्स की बदौलत उसने साल भर में ही करोड़ों की कमाई कर डाली.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन में पैसे वाले पार्टनर पटाने की बाकायदा क्लासेज चल रही हैं. यहां ली चुआनकू नाम की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लड़कियों और महिलाओं को रईसजादे पटाने और उन्हें शादी के लिए मनाने के गुर सिखाती हैं. ली इसके लिए ऑनलाइन क्लास और वर्कशॉप ऑर्गेनाइज करती हैं, जिनकी फीस बहुत ज्यादा है.

यह महिला इंटरनेट पर Ququ Big Woman नाम से काफी फेमस है. वह महिलाओं को सिखाती हैं कि रईसजादों को कैसे अट्रैक्ट करके उनसे शादी की जाए. वह लड़कियों और महिलाओं को डेटिंग टिप्स देने से लेकर उसे प्लान करने की गाइडेंस तक देती हैं. उनके वर्कशॉप में डेटिंग से जुड़े तरह-तरह के नुस्खे बताए जाते हैं

रिपोर्ट के अनुसार, ली ने अपनी इन क्लासेज और वर्कशॉप से साल भर में ही 142 मिलियन युआन (यानि 167 करोड़ रुपये से अधिक) की कमाई कर ली. हालांकि, हाल ही में उन पर टैक्स चोरी का आरोप लगा था, और उन पर शंघाई टैक्सेशन ब्यूरो ने 7.58 मिलियन युआन ( लगभग 9 करोड़ रुपये ) का जुर्माना लगाया था.

की रिपोर्ट के अनुसार, ली ने धोखे से व्यक्तिगत श्रम को व्यावसायिक आय के रूप में दर्शाया, जिससे टैक्स की चोरी हुई. उन्हें विलंब शुल्क सहित कुल 7.58 मिलियन युआन की राशि का भुगतान करने के लिए कहा गया. बताया जाता है कि ली अक्सर अपने क्लाइंट्स से कोड वर्ड में बात करती थीं. वह ‘अमीर’ या ‘पैसा’ जैसे सीधे शब्दों का इस्तेमाल करने से बचती थीं. .

More Topics

क्या राधिका नगर, भिलाई के कसाईखाने की घपलेबाजी उजागर होगी ?

क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई को जवाबदेही...

अब केवल महिलाएं ज़्यादा नहीं बल्कि सभी बराबर अनसेफ हैं.

इस बीते साल में अनेक पत्नियों ने अपने पतियों...

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार,26 दिनों से फरार थे

रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल...

कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक,कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त 41 जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण...

बस्तर में शांति और विकास की नई इबारत

नक्सल प्रभावित इलाकों में वानिकी कार्य बना रोजगार का...

इसे भी पढ़े