किस्मत को लेकर एक चीज कही जाती है कि ये कब आपकी किस्मत को बदल दे इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. इसी से जुड़ा एक किस्सा एक सामने आया है. जिसमें एक महिला ने 1000 रुपये की एक पेटिंग खरीदी और अब वो 10 अप्रैल को 8.5 करोड़ की बिकने जा रही है.
कहा जाता है कि किसी भी चीज को देखकर तुरंत उसके बारे में ख्याल नहीं बनाना चाहिए. इसको लेकर अंग्रेजी में एक कहावत भी है कि “Don’t judge a book by its cover” ये बातें केवल किताबी नहीं होते हैं बल्कि कई बार असल जीवन में अप्लाई भी हो जाते हैं. इसी कहावत से जुड़ी एक कहानी इन दिनों सामने आई है. जहां एक पेटिंग ने महिला की किस्मत को पूरी तरीके से बदल दिया और आज वो महिला सिर्फ उसी पेटिंग के बदौलत एक करोड़पति बन गई है.
अंग्रेजी वेबसाइट न्यूयॉर्क पोस्ट में आई खबर की माने तो पेंसिलवेनिया की रहने वाली हीडी मार्को, सैलवेज गुड्स एंटीक्स की मालकिन हैं और वो वहां एंटीक चीजें ही रखा करती है. जो लोगों को काफी ज्यादा आकर्षक करता है. जनवरी में वो मॉन्टगोमेरी काउंटी के एक एंटीक स्टोर पर हुई नीलामी में गई थी. जिससे वो अपने कलेक्शन को बढ़ा सके. इस दौरान उन्हें एक पेटिंग पसंद आई है और वो नीलामी में हिस्सा लेकर उसे खरीद लिया क्योंकि उसे वो पेटिंग काफी ज्यादा पसंद आई थी.
कितनी होगी इस पेटिंग की कीमत?
महिला ने पेंटिंग के लिए सिर्फ 12 डॉलर यानी करीब 1 हजार रुपये चुकाए. हैरानी की बात तो ये है कि वहां 1000 डॉलर से लेकर 3 हजार डॉलर तक की कई पेटिंग पड़ी थी लेकिन महिला को न जाने उस पेंटिंग को देखकर क्या महसूस हुआ, उसने उसे खरीद लिया. हालांकि जब उसने ये पेटिंग घर आकर देखी तो वो काफी ज्यादा हैरान रह गई उन्हें समझ आ गया कि वो बहुत दुर्लभ और कीमती पेंटिंग है. उसके पीछे फ्रांस के लेजेंड इंप्रेशनिस्ट रेनॉएयर का साइन था.
ये बात हीडी खुद इसलिए समझ पाई क्योंकि खुद भी पुराने सामानों की जानकार थी. इसको लेकर जब उन्होंने रिसर्च की तो उन्हें ये बात अच्छे से समझ आ गई कि पोर्ट्रेट रेनॉएयर की बीवी की हो सकती है, जिनका नाम एलिन चैरिगॉट था और ये 1800 के दौर की होगी. इसको लेकर उन्होंने एक दूसरे ऑर्ट अप्रेसर से संपर्क किया. जिन्होंने इस बात को माना कि वो चित्र असली है. अब आने वाले दस अप्रैल को इसकी नीलामी होनी है औऱ अगर सबकुछ सही रहा था तो इसके बदले महिला को आराम से 8.5 करोड़ रुपये मिल जाएंगे.