Total Users- 698,820

spot_img

Total Users- 698,820

Saturday, April 19, 2025
spot_img

मोटापे से महिला हुई इतनी परेशान घर तक छोड़ दिया फिर ऐसे बदली अपनी जिंदगी

कई बार कुछ फैसले ऐसे होते हैं, जो हमारे जीवन को पूरी तरीके से बदल देते हैं. ऐसा ही एक फैसला अमेरिका की रहने वाली एक महिला ने किया और अपने जीवन को अब पूरी तरीके से बदल लिया. 135 किलो की महिला ने अपना ऐसा कायाकल्प किया, जिसे देखकर लोग उस पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं.

कहा जाता है कि कई बार हम लोगों को जीवन में ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं, जिसका असर हमारे पूरे जीवन पर होता है और हां ये कई बार सही साबित हो जाते हैं. ऐसा ही एक महिला की कहानी इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आई है. जिसने एक मकसद को लेकर अपने जीवन को पूरी तरीके से बदल लिया और अपना ऐसा कायाकल्प किया. जिसे देखने के बाद सारी दुनिया हैरान रह गई. महिला ने अपना वजन इतना कम कर लिया कि लोग उसे देखकर पहचान ही नहीं पा रहे हैं.

हम बात कर रहे हैं अमेरिका के रोड आइलैंड में रहने वाली 38 साल की कॉनी स्टोवर्स के बारे में, जो खाने और शराब की लत में इतनी ज्यादा मशगूल हो गई कि उन्होंने अपना वजन 300 पाउंड (136 KG) तक पहुंचा दिया. लेकिन एक दिन उन्होंने अपने आप को शीशे में देखा और वहीं से खुद को बदलने के बारे में सोचा क्योंकि कॉनी के पास वो सबकुछ था, जिसका एक आदमी सपना देखता है. 6 डिजिट सैलरी अच्छा घर और परिवार, लेकिन इतना सबकुछ होने के बावजूद उसे लगाता था कि वो अपने जीवन को बस जी रही है. ऐसे में उसने अपने जीवन में एक फैसला और अपने आप को पूरी तरीके से बदल लिया.

आखिर कैसे हुआ ये सबकुछ पॉसीबल?

DailyMail से बातचीत में कॉनी ने बताया कि एक रात स्टोर में थकान से चूर होकर मैंने खुद से ये सवाल किया कि ये क्या मेरी जिंदगी है. इसके बाद मेरी आत्मा ने जो मुझे जवाब दिया उससे मेरा जीवन पूरी तरीके से बदल दिया. इसके बाद मैंने खुद को अपने परिवार से अलग किया. हालांकि ये मुश्किल था लेकिन मेरे लिए काफी ज्यादा जरूरी था. इसके बाद मैंने सबसे पहले अपनी नौकरी को अलविदा कहा और खुद का रियल एस्टेट बिजनेस शुरू किया. इसी बीच उन्हें रोलर-स्केटिंग मिली और उनकी दुनिया बदल गई.

अपने जीवन में रोलर-स्केटिंग और सही डाइट की वजह से मेरा वजन 297 पाउंड (लगभग 135 KG) से 100 पाउंड (लगभग 45 KG) कम हो चुका है. इसके अलावा मेरे बिजनेस में भी मुझे कामयाबी मिली और मेरे बिजनेस ने मुझे ये आजादी दी कि अब मैं सारी दुनिया में घूम-घूमकर स्टेकिंग कर सकता हूं. इसके अलावा कॉनी ने कहा कि ये सब मेरे लिए इतना आसान नहीं था लेकिन यहां मेरी बेटी ने मेरा साथ दिया और वो मेरी ताकत बन गई. अब मेरा मकसद है कि मैं लोगों को जीवन में कामयाब बनाऊं. मेरा मोटिव सिर्फ इतना है कि मैं लोगों को ये समझा सकूं कि एक सिर्फ एक फैसले से पूरी जिंदगी को बदला जा सकता है.

spot_img

More Topics

खाली पेट इन चीजों का सेवन करने से डायबिटीज होगा कंट्रोल

डायबिटीज एक लाइफ स्टाइल डिज़ीज है। यह बीमारी खराब...

100 साल वापस लौटा विलुप्त हिमालयी मखमली कीड़ा

एक ऐसी दुनिया में जहाँ मनुष्य का वर्चस्व है,...

अथिया और राहुल ने दिखाई अपनी बेटी की पहली झलक, रिवील किया नाम

इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल का आज जन्मदिन है। ऐसे...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े