Total Users- 1,045,807

spot_img

Total Users- 1,045,807

Sunday, July 13, 2025
spot_img

‘बबलू बंदर’ ने इंटरनेट पर मचाया कोहराम! देख लोग बोले- ये AI कुछ भी कर सकता है

सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘बबलू बंदर’ नाम के एक व्लॉगर ने इंटरनेट पर खूब तूफान मचाया हुआ है. एआई से बना यह वीडियो इतना कमाल का है कि पूछिए ही मत. कुछ ही घंटों में इसे 63 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. आप भी देखिए ये वीडियो, और मौज लीजिए.

कल्पना कीजिए, अगर बंदर भी इंसानों की तरह व्लॉगिंग करने लगें तो क्या धमाल होगा. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट की ‘दुनिया’ में खूब धूम मचा रहा है, जिसने नेटिजन्स का दिल जीत लिया है. वैसे तो यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है, लेकिन इतना जोरदार है कि पूछिए की मत. यही वजह है कि इसे कुछ ही घंटों में करोड़ों बार देखा जा चुका है.

वायरल हो रहे वीडियो में एक बंदर है, जिसे ‘व्लॉगर बबलू‘ नाम दिया गया है, जो हरिद्वार की हरकी पौड़ी पर गंगा मैया के दर्शन करते हुए दिखाई दे रहा है. नमस्ते दोस्तों कहकर बबलू बंदर अपने व्लॉग की शुरुआत फुल एनर्जी के साथ करता है. इसके बाद वह कहता है, आज मैं गंगा मां के दर्शन के लिए हरिद्वार के हरकी पौड़ी आया हूं. काफी एनर्जी फील हो रही है. यहां बहुत लोग स्नान कर रहे हैं और मंत्र गुनगुना रहे हैं. फिर वह कहता है, मैं भी रेडी हूं स्पिरिचुअल व्लॉग विद बबलू स्टाइल में.

इसके बाद एआई से बने बंदर को नदी में खड़ा दिखाया गया है, और वो दर्शकों को बताता है कि ये गंगा में उसका पहला स्नान है. बबलू कहता है, पानी थोड़ा ठंडा है, पर दिल को सुकून मिल रहा है. एआई बंदर यह सबकुछ किसी प्रोफेशनल व्लॉगर की तरह बोलते हुए नजर आता है. फिर शाम की आरती की व्लॉगिंग करते हुए वह लोगों को बताता है वहां उसे कितनी शांति महसूस हो रही है.लोग हुए हैरान- ‘AI कुछ भी कर सकता है!’

एक यूजर ने लिखा, एआई कुछ भी कर सकता है भाई, और ये उसका जीता-जागता सबूत है. दूसरे ने मौज लेते हुए कहा, ये बंदर कब से यूट्यूब चैनल खोलने लग गए. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, इस बंदर ने अलग ही कोहराम मचा रखा है.

spot_img

More Topics

चिराग पासवान का नीतीश की पुलिस के खिलाफ सवाल- और कितने बिहारी मारे जायेंगे

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री...

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 34)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 33 अंकों में आपने...

बलगम वाली खांसी के कारण और घरेलू इलाज

बलगम वाली खांसी तब होती है जब आपके...

मानसून में दही छोड़कर इन 6 खाद्य पदार्थों को अपनाएँ, जो है पेट के अनुकूल

दही भारतीय घरों में एक प्रिय मुख्य व्यंजन है—मलाईदार,...

इसे भी पढ़े