Total Users- 1,135,940

spot_img

Total Users- 1,135,940

Friday, December 5, 2025
spot_img

महज 16 की उम्र में अदला-बदली का खेल कर बना करोड़पति अब मां से लग रहा है डर

करोड़पति बनने का सपना हर इंसान देखता है, लेकिन इसे पूरा हर कोई नहीं कर पाता है…वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इस मुकाम बहुत छोटी उम्र में हासिल कर लेते हैं. ऐसे ही एक बच्चे की कहानी इन दिनों सामने आई. जो महज 16 साल की उम्र में करोड़पति बन गया.

हर इंसान का सपना होता है कि वो बड़ा होकर एक कामयाब आदमी बने. जिससे वो अपने सारे ख्वाब को पूरे सके. इसके लिए आदमी बचपन से ही जी-तोड़ मेहनत करता है. हालांकि कामयाबी किसी-किसी को ही मिल पाती लेकिन कुछ लोग होते हैं जो उस मुकाम पर बहुत छोटी उम्र में पहुंच जाते हैं. जहां बड़े लोग चाहकर भी नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे ही एक बच्चे की कहानी ने इस समय सारी दुनिया को हिला दिया है क्योंकि ये बच्चा महज 16 साल की उम्र में करोड़पति बन चुका है.

इस बच्चे के केस में हैरानी की बात तो ये है कि उसने अपनी मां को ये सच्चाई नहीं बताई है कि उनका बेटा एक करोड़पति है. इस लड़के की नेटवर्थ का खुलासा अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित फाइनेंसियल शो में हुआ. बच्चे ने जब अपने इस राज से पर्दा उठाया तो हर कोई हैरान रह गया.हालांकि, लड़के के नाम और पहचान का खुलासा नहीं किया गया है. इस बच्चे के कमाने का तरीका देखने के बाद के बाद फाइनेंस एक्सपर्ट डेव रैम्से (Dave Ramsey) भी हैरान रह गए.

कैसे कमाए इतने पैसे?

दरअसल ये लड़का पैसा कमाने ड्रॉपशिपिंग वेबसाइट्स (Dropshipping Websites) और ईबे (eBay) व अमेजन (Amazon) जैसी साइट्स पर ऑनलाइन आर्बिट्रेज (Online Arbitrage) करके पैसा कमाता है और इस तरीके से काम करने के बाद इस बच्चे ने पिछले आठ महीनों में उसने पेपल अकाउंट (PayPal Account) में 3,00,000 डॉलर (करीब 2.5 करोड़ रुपये) से ज्यादा पैसे कमा लिए हैं, लेकिन उसने अपनी मां को ये बात नहीं बताई क्योंकि उसे डर है कि उसकी मां उसे ये काम नहीं करने देंगी.

इस बच्चे की केस स्टडी समझने के बाद बच्चे डेव ने कहा कि देखो इतना पैसा इस उम्र में कमाना कोई आसान काम नहीं है और जिस तरीके से तुमने ये पैसा कमाया वो गलत नहीं है, लेकिन पूरी तरीके से सही भी नहीं है. ऐसे में आपको अपनी कमाई के बारे में मां को बताना चाहिए और अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए. अपनी पूरी बात में डेव ने शिक्षा की अहमियत पर जोर दिया. उसने कहा कि भले ही कॉलेज डिग्री ज़रूरी न हो, लेकिन कारोबार की गहरी समझ और लगातार सीखना लंबी सफलता के लिए काफी जरूरी है.

More Topics

क्या राधिका नगर, भिलाई के कसाईखाने की घपलेबाजी उजागर होगी ?

क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई को जवाबदेही...

अब केवल महिलाएं ज़्यादा नहीं बल्कि सभी बराबर अनसेफ हैं.

इस बीते साल में अनेक पत्नियों ने अपने पतियों...

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार,26 दिनों से फरार थे

रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल...

कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक,कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त 41 जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण...

बस्तर में शांति और विकास की नई इबारत

नक्सल प्रभावित इलाकों में वानिकी कार्य बना रोजगार का...

इसे भी पढ़े