Total Users- 1,135,942

spot_img

Total Users- 1,135,942

Friday, December 5, 2025
spot_img

हेलीकॉप्टर जैसी दिखने वाली कार जिसे शादी-विवाह में किराए पर दिया जाता था, 25000 का कटा चालान

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र में एक अनोखी कार को पुलिस ने जब्त किया है. बताया जा रहा है कि जौनपुर जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के लोहिंदा निवासी राज नारायण ने अपनी कार को हेलीकॉप्टर जैसा दिखने के लिए मॉडिफाई किया था. इस कार को शादी-विवाह में दूल्हे के लिए किराए पर दिया जाता था. बताया जा रहा है कि पट्टी कोतवाल अवन कुमार दीक्षित बधवा बाजार में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने हेलीकॉप्टर के आकार की एक अनोखी कार देखी. यह कार रोहिड़ा निवासी दिनेश कुमार पटेल चला रहा था. कार देखते ही कोतवाल अवन कुमार भी अचंभित हो गए. इसके बाद उन्होंने कार को तुरंत रुकवा लिया. फिर कार को थाने लेकर आए और सीज कर दिया. साथ ही कार का 25000 रुपये का चालान भी काटा.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वे लगातार ऐसे मॉडिफाइड वाहनों पर कार्रवाई कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 18 से 20 ऐसी बुलेट बाइक पर भी कार्रवाई की थी. जिनके साइलेंसर से अलग तरह की आवाज आती थी. वहीं, इस कार को 207 एमबी एक्ट के तहत सीज करते हुए 25000 का चालान किया गया है. जिस वक्त कार को कोतवाल ने रुकवाया था, उस वक्त कार को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी. साथ ही जब कार को थाने लाया गया तो भी बड़ी संख्या में लोग इसे देखने पहुंच गए. क्योंकि ऐसी कार लोगों ने कभी नहीं देखी थी. इस कार को हेलीकॉप्टर जैसे मॉडिफाई करके बनाया गया था.

More Topics

क्या राधिका नगर, भिलाई के कसाईखाने की घपलेबाजी उजागर होगी ?

क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई को जवाबदेही...

अब केवल महिलाएं ज़्यादा नहीं बल्कि सभी बराबर अनसेफ हैं.

इस बीते साल में अनेक पत्नियों ने अपने पतियों...

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार,26 दिनों से फरार थे

रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल...

कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक,कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त 41 जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण...

बस्तर में शांति और विकास की नई इबारत

नक्सल प्रभावित इलाकों में वानिकी कार्य बना रोजगार का...

इसे भी पढ़े