Total Users- 1,135,942

spot_img

Total Users- 1,135,942

Friday, December 5, 2025
spot_img

प्रेमिका के साथ कमरे में था पति, बीवी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर कर दिया वायरल

एक महिला ने अपने पति की बेवफाई को उजागर करने के लिए उसके फ्लैट में एक हिडन कैमरा फिट करवाया. जिसमें शख्स और उसकी प्रेमिका के अंतरंग पल रिकॉर्ड हो गए. इसके बाद गुस्से में महिला ने सारे फुटेज को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

चीन से पति, पत्नी और ‘वो’ का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई दंग रह गया है. गुआंग्शी की रहने वाली ली नाम की एक महिला को शक था कि उसका पति पीठ पीछे उसे धोखा दे रहा है. इसलिए, उसने चुपके से किराए वाले फ्लैट में एक हिडन कैमरा फिट करवा दिया. चौंकाने वाली बात ये है कि जब पति अपनी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया, तो महिला ने फुटेज को ऑनलाइन वायरल कर दिया.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हिडन कैमरे में महिला के पति और उसकी मालकिन वांग के कई अंतरंग पल रिकॉर्ड हो गए. यह देखकर ली अपना आपा खो बैठीं और सारे फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें वायरल कर दिया. हालांकि, फुटेज वायरल होते ही वांग को चुपके से की गई निगरानी का पता चल गया और फिर मामला कोर्ट पहुंच गया.

प्रेमिका ने महिला पर ठोक दिया केस

वांग ने महिला पर प्राइवेसी का हनन, उनकी छवि खराब करने और भावनात्मक रूप से नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए केस ठोक दिया. इसके साथ ही सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और मुआवजे की मांग की. वहीं, ली का कहना था कि वह अपनी शादी को बचाने और अपने बच्चों के भविष्य कीं चिंता के मद्देनजर यह कदम उठाने के लिए मजबूर हुई थी.

कोर्ट ने दिया ये आदेश

हालांकि, कोर्ट ने ली को दोषी ठहराते हुए माना कि उन्होंने वांग की निजता का उल्लंघन किया है. चूंकि, वांग खुद भी एक अवैध रिश्ते में शामिल थी, इसलिए कोर्ट ने सामाजिक और नैतिक मूल्यों का हवाला देते हुए ली को केवल फुटेज हटाने का आदेश सुनाया. साथ ही मुआवजा और सार्वजनिक माफी की मांग भी खारिज कर दी.

ली का इरादा भले ही अपने पति की बेवफाई को सामने लाना था, पर किसी की निजी जानकारी शेयर करना गैरकानूनी हो सकता है. यह मामला बताता है कि प्राइवेसी एक मौलिक अधिकार है, फिर चाहे कोई भी परिस्थिति हो. अगर कानून का उल्लंघन हुआ है, तो वैवाहिक धोखा न्याय लेने का बहाना नहीं बन सकता.


More Topics

क्या राधिका नगर, भिलाई के कसाईखाने की घपलेबाजी उजागर होगी ?

क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई को जवाबदेही...

अब केवल महिलाएं ज़्यादा नहीं बल्कि सभी बराबर अनसेफ हैं.

इस बीते साल में अनेक पत्नियों ने अपने पतियों...

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार,26 दिनों से फरार थे

रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल...

कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक,कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त 41 जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण...

बस्तर में शांति और विकास की नई इबारत

नक्सल प्रभावित इलाकों में वानिकी कार्य बना रोजगार का...

इसे भी पढ़े