Total Users- 1,135,946

spot_img

Total Users- 1,135,946

Saturday, December 6, 2025
spot_img

दुर्लभ सांप वाइन स्नेक देश में दूसरी बार देखा गया

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी और बहराइच ज़िलों में फैले दुधवा टाइगर रिजर्व में एक दुर्लभ लंबे मुंह वाला वाइन स्नेक पाया गया है. वन अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. ये दुर्लभ सांप राज्य में पहली बार और देश में दूसरी बार देखा गया है. उन्होंने बताया कि यह खोज 28 मार्च को पलिया खेरी डिवीजन में गैंडे को छोड़ने के अभियान के दौरान की गई थी, जब अधिकारी सुरक्षा के लिए दीमक के टीले को साफ कर रहे थे, तभी ये जीवंत हरा सांप दिखाई दिया. फील्ड बायोलॉजिस्ट विपिन कपूर सैनी और शोधकर्ताओं की एक टीम ने इस प्रजाति की पहचान की.

इससे पहले, अहेतुल्ला लॉन्गिरोस्ट्रिस को पिछले साल बिहार और ओडिशा में केवल एक बार देखा गया था. अधिकारियों ने बताया कि यह प्रजाति आमतौर पर दक्षिण पूर्व एशिया में पाई जाती है. सैनी ने कहा कि इस खोज से आने वाले साल में इस प्रजाति पर और अधिक शोध का मार्ग प्रशस्त होगा. सांप को सावधानीपूर्वक संभाला गया और उसे पास के दीमक के टीले में छोड़ भी दिया गया.

अधिकारियों ने मूल टीले को बिना छेड़े ही छोड़ दिया. दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर डॉ. एच.राजा मोहन ने इस खोज की सराहना करते हुए इसे रिजर्व की इकोलॉजिकल रिजनेस का प्रमाण बताया. उन्होंने कहा, ‘दुधवा अपने छिपे हुए खजानों को उजागर करता ही रहता है. अहेतुल्ला लॉन्गिरोस्ट्रिस की रिडिस्कवरी सस्टेन्ड रिसर्च और हैबिटैट कंसर्वेशन के महत्व को उजागर करती है.’वन संरक्षक और दुधवा टाइगर रिजर्व के उप निदेशक डॉ. रेंगाराजू टी. ने इसे भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है

More Topics

क्या राधिका नगर, भिलाई के कसाईखाने की घपलेबाजी उजागर होगी ?

क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई को जवाबदेही...

अब केवल महिलाएं ज़्यादा नहीं बल्कि सभी बराबर अनसेफ हैं.

इस बीते साल में अनेक पत्नियों ने अपने पतियों...

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार,26 दिनों से फरार थे

रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल...

कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक,कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त 41 जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण...

बस्तर में शांति और विकास की नई इबारत

नक्सल प्रभावित इलाकों में वानिकी कार्य बना रोजगार का...

इसे भी पढ़े