Total Users- 682,179

spot_img

Total Users- 682,179

Friday, April 4, 2025
spot_img

Vivo ने पेश किया अपना पहला MR हेडसेट, Apple और Samsung को देगा टक्कर

Vivo Vision: चीनी टेक कंपनी Vivo ने Apple और Samsung को टक्कर देने के लिए मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट मार्केट में कदम रखने की तैयारी कर ली है। हाल ही में चीन में आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने अपने पहले Vivo Vision हेडसेट की झलक दिखाई। इसे अगले कुछ महीनों में लॉन्च किए जाने की संभावना है। हालांकि, अभी इसके हार्डवेयर और फीचर्स की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसके डिज़ाइन और संभावित तकनीक को लेकर कुछ जानकारियां जरूर सामने आई हैं।

Vivo Vision: कैसा होगा नया हेडसेट?

Vivo ने बताया कि वह कंज्यूमर रोबोटिक्स और एडवांस कंप्यूटिंग एप्लिकेशन को मजबूत करने पर काम कर रही है और Vivo Vision उसी दिशा में एक बड़ा कदम है। शुरुआती तस्वीरों से इसके डिज़ाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है—

  • गॉगल्स जैसा डिज़ाइन: इसका लुक स्की गॉगल्स से मिलता-जुलता है।
  • AR और VR सपोर्ट: वाइज़र पर ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) और वर्चुअल रियलिटी (VR) को सपोर्ट करने के लिए कई सेंसर लगे हैं।
  • हैंड और फिंगर ट्रैकिंग: हेडसेट के फ्रेम के नीचे दो सेंसर दिए गए हैं, जो हाथ और उंगलियों के जेस्चर को ट्रैक कर सकते हैं।
  • आरामदायक फिटिंग: लंबे समय तक इस्तेमाल को आरामदायक बनाने के लिए हेडबैंड में पैडिंग दी गई है।
  • स्टैंडअलोन या एक्सटर्नल सिस्टम? अभी यह साफ नहीं हुआ है कि यह हेडसेट स्टैंडअलोन डिवाइस होगा या इसके लिए वायर्ड कनेक्शन और एक्सटर्नल सिस्टम की जरूरत होगी।

Samsung भी ला रही अपना MR हेडसेट

Apple पहले ही अपने Vision Pro हेडसेट के साथ इस सेक्टर में मजबूत पकड़ बना चुका है। अब Samsung और Google भी इस रेस में शामिल हो रहे हैं। Samsung अपने “Project Moohan” के तहत एक नया हेडसेट तैयार कर रही है, जिसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है

  • इसे बनाने में Google और Qualcomm की साझेदारी शामिल है।
  • इसका वजन Apple Vision Pro से हल्का होने की उम्मीद है।

क्या Vivo कर पाएगा मार्केट में बड़ा धमाका?

Apple और Samsung जैसी दिग्गज कंपनियों के बीच Vivo Vision को कितना रिस्पॉन्स मिलेगा, यह लॉन्च के बाद ही पता चलेगा। लेकिन यदि Vivo इसे किफायती दाम में लाने में सफल होता है, तो यह AR/VR हेडसेट मार्केट में बड़ा बदलाव ला सकता है

spot_img

More Topics

तुर्किये के एयरपोर्ट पर फंसे 200 भारतीय यात्री,न पानी, न खाना

लंदन से मुंबई जा रही वर्जिन अटलांटिक की फ्लाइट...

गुरुकुल महिला महाविद्यालय में 6 दिवसीय कौशल विकास पाठ्यक्रम का समापन

गुरुकुल महिला महाविद्यालय द्वारा आयोजित 6 दिवसीय कौशल विकास...

दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

रायपुर।  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को दो दिवसीय प्रवास...

खल्लारी माता मंदिर आस्था और परंपरा का केंद्र

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्थित खल्लारी माता मंदिर...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े