fbpx

Total Users- 565,969

Tuesday, December 3, 2024

यूट्यूबर दोस्त , घर से चुपके से निकाले 5 लाख के गहने

राजनादगांव। अपने एक यूट्यूबर दोस्त से मिलने के लिए एक नाबालिक युवक ने चुपके से अपने घर में 5 लाख के गहने और कैश लेकर निकल गया. महाराष्ट्र के तिरोड़ा से युवक कोलकाता जाने के लिए निकला. लेकिन आरपीएफ को नाबालिक युवक की गतिविधियों से संदेह हुआ तो उन्होंने उससे पूछताछ की. पूछताछ में गोल-मोल जवाब मिलने के बाद उसे राजनांदगांव आरपीएफ पोस्ट लाया गया, जहां पता चला कि युवक अपने घर से बिना बताएं गुस्से से निकल गया है और उसने अपने घर से 5 लाख की कीमत के गहने और कैश भी अपने साथ रखे है.

मिली जानकारी के मुताबिक 15 नवंबर को ड्यूटी के दौरान राजनादगांव स्टेशन के प्लेटफार्म 1 में रेल सुरक्षा बल राजनांदगांव की प्रभारी निरीक्षक तरूणा साहू, उनि पीएल जुमडें प्रआ एनके साहू व आरक्षक मनीष पटेल गाड़ी सं.18029 शालिमार एक्सप्रेस स्टेशन के चेकिंग के दौरान के एसी कोच के पास एक लड़का डरा- सहमा दिखने पर उससें पूछताछ करने पर अपना नाम- कुनाल बानेवार वल्द मदन बानेवार उम्र- 14 वर्ष साकिन- गराडा चौक तिरोडा थाना- तिरोडा जिला- गोंदिया (महाराष्ट्र). पूछताछ में उक्त युवक ने बताया कि वह तिरोडा स्टेशन से इफटी न.-बी 0914631 टिकट से गोंदिया से शालिमार बनवाया था तथा अपने यूट्यूबर दोस्त से मिलने के लिये घर से बिना बताए सोने चांदी के गहने और नगदी लेकर कोलकाता जा रहा था.

सदेह के आधार पर पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने मॉ-बाप से नाराज होकर गुस्से में घर से निकल गया है पश्चात उक्त नाबालिक लडके को रेसुब पोस्ट राजनादगांव में लाया गया, जिसके पास एक काले रंग का पिठठु बैग था बोले जाने पर पिठठु बैग को खोलकर दिखाने पर उसमे कपड़े एवं घर में किसी सदस्य को बिना बताये हुये 54500 रू नगद व सोना गहना-जेवर कुल अनुमानित 433000 रू (चार लाख तैतिस हजार) एक नग ओप्पो कम्पनी का मोबाईल किमत 13000 रू, कुल कीमत 5 लाख 500 रुपए बैग में पाया गया. इसके बाद आरपीएफ ने इसकी जानकारी मासूम के परिजनों को दी और फिर उसे परिजनों को हेंडओवर किया गया.

More Topics

साइंस कॉलेज चौपाटी , अब इस जगह किया जा रहा शिफ्ट

इससे पहले सोमवार को कुछ वेंडरों को शिफ्ट किया...

डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी मंदिर का इतिहास

डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिले में स्थित एक...

बस्तर में भगवान विष्णु का प्राचीन मंदिर

बस्तर, छत्तीसगढ़ का एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से...

कैसे घर में पॉजिटिव एनर्जी लाता है सेंधा नमक

सेंधा नमक, जिसे हिमालयन पिंक सॉल्ट भी कहा जाता...

सामुद्रिक शास्त्र: तिल से जुड़ी सफलता और भाग्य के राज

सामुद्रिक शास्त्र (Palmistry or Chiromancy) एक प्राचीन विद्या है,...

पति के शराब पीने से क्लेश है जानिए प्रभावी उपाय

पति के शराब पीने से अगर घर में क्लेश...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े