fbpx

Total Views- 523,270

Total Users- 523,270

Friday, November 8, 2024

T20 विश्व कप विजेता प्लेयर को एक झटके में किया बाहर, इस टीम ने ले लिया बड़ा फैसला


Image Source : GETTY
Lea Tahuhu

WPL 2025 रिटेंशन पूरा हो चुका है और सभी टीमों ने अपने द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। गुजरात जायंट्स की टीम ने 7 प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है। इसके बाद गुजरात के पास सबसे बड़ा 4.40 करोड़ रुपये का पर्स बचा हुआ है। इसमें न्यूजीलैंड के लिए महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली ली ताहुहु भी शामिल हैं। जबकि उनके पास अपार अनुभव था, जो टीम के काम आ सकता था। 34 साल की ये प्लेयर बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए जानी जाती है।

ली ताहुहु ने न्यूजीलैंड को जिताए कई मैच 

ली ताहुहु के अलावा गुजरात जायंट्स की टीम ने स्नेह राणा और वेदा कृष्णमूर्ति जैसी प्लेयर्स को भी रिलीज कर दिया है। ली ताहुहु ने गुजरात के लिए सिर्फ दो ही मुकाबले खेले, जिसमें वह सिर्फ एक ही विकेट ले सकीं। लेकिन न्यूजीलैंड के लिए ताहुहु ने खूब इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। कीवी टीम के लिए उन्होंने 96 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 93 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा 97 वनडे मैचों में 115 विकेट दर्ज हैं। उनके अनुभव और काबिलियत को देखते हुए ऑक्शन में उन पर पैसों की बरसात हो सकती है। 

खराब दौर से गुजर रहीं स्नेह राणा

दूसरी तरफ स्नेह राणा वुमेंस प्रीमियर लीग में अच्छा नहीं कर पाईं। उन्होंने अभी तक WPL के 12 मुकाबलों में 47 रन बनाए और  वह सिर्फ 6 विकेट ही हासिल कर सकीं। भारत के लिए भी उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2023 में खेला था। उसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रही हैं। उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए ही गुजरात जायंट्स की टीम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है। 

गुजरात जायंट्स की टीम ने अभी दो बार वुमेंस प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया है और टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है। दोनों बार टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर रही है। 

गुजरात जायंट्स के द्वारा रिटेन और रिलीज की गईं प्लेयर्स: 

रिटेन: हरलीन देयोल, दयालन हेमलता, तनुजा कंवेर, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, सयाली सथगरे, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा, बेथ मूनी, एशले गार्डनर, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, काशवी गौतम, भारती फुलमाली

रिलीज: स्नेह राणा, कैथरीन ब्राइस, ली ताहुहु, लॉरेन चीटल, तृषा पूजिथा, तरन्नुम पठान, वेदा कृष्णमूर्ति

यह भी पढ़ें: 

WPL Retentions 2025 के बाद टीमों के पर्स में बाकी रह गए इतने करोड़, जानिए सभी 5 टीमों का स्क्वाड

WPL Retentions 2025: RCB और मुंबई ने इन प्लेयर्स को किया रिटेन, इन्हें दिखाया बाहर का रास्ता

Latest Cricket News



More Topics

जामुन खाने के फायदे: सेहत के लिए क्यों है यह फल चमत्कारी

जामुन, जिसे अंग्रेज़ी में जावा प्लम भी कहा जाता...

बछड़े पर छिड़का पेट्रोल, फिर लगा दी आग, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जशपुरनगर. सार्वजनिक स्थल पर बैठे एक बछड़े पर बाइक की...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े