fbpx

Total Views- 523,365

Total Users- 523,365

Friday, November 8, 2024

टीम इंडिया को मिला एक और ऑलराउंडर

Image Source : PTI
टीम इंडिया को मिला एक और ऑलराउंडर, क्या सूर्यकुमार यादव देंगे प्लेइंग इलेवन में एंट्री

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को डरबन के ऐतिहासिक स्टेडियम में होगा। इस पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, ये तो अभी कहना मुश्किल है, लेकिन इतना जरूर है कि भारतीय टीम से एक और आईपीएल स्टार का डेब्यू होने की पूरी संभावना है। हम बात कर रहे हैं रमनदीप सिंह की। जिन्हें उनकी आईपीएल टीम केकेआर ने रिटेन भी किया है और हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप में उनका जलवा देखने के लिए मिला था।

बीसीसीआई की ओर से ज​ब भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया तो उसमें रमनदीप का भी नाम शामिल था। ऐसा पहली बार हुआ है, जब रमनदीप भारतीय टीम में नजर आएंगे। इससे पहले हाल ही में जब इमर्जिंग एशिया कप हुआ तो फाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ रमनदीप सिंह ने 34 बॉल पर 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वे भारतीय टीम को जीत तो नहीं दिला सके, लेकिन वे सेलेक्टर्स की नजर में जरूर चढ़ गए। इससे पहले की सीरीज में खेल रहे नितीश कुमार रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया भेजा गया तो उनकी जगह टीम में रमनदीप को शामिल कर लिया गया।

इस बीच अगर रमनदीप के टी20 आंकड़ों की बात करें तो वे काफी प्रभावित करते हैं। उन्होंने अब तक 57 टी20 मैचों की 37 पारियों में बल्लेबाजी की है और इस दौरान 544 रन बनए हैं। उनका औसत 24 के करीब का है और वे 170 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं, यही स्ट्राइक रेट उनकी यूएसपी है, जो उन्हें यहां तक लेकर आई है। इतना ही नहीं, उन्होंने 19 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट भी चटकाए हैं।

भारतीय टीम इस वक्त हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर की तलाश में है। जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल दिखा सके। वैसे तो अभी हार्दिक खेल ही रहे हैं, लेकिन अगर वे कहीं इंजर्ड हो जाते हैं या फिर उन्हें रेस्ट देने की बात आती है तो फिर उनकी जगह कौन खेलेगा, ये एक बड़ा सवाल बन जाता है। इस बीच शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी और रमनदीप सिंह ने काफी प्रभातिव किया है। देखना होगा कि वे आगे कैसा प्रदर्शन करते हैं। जब 8 तारीख को सूर्यकुमार यादव टॉस के लिए मैदान में जाएंगे तो क्या ये बताएंगे कि रमनदीप सिंह डेब्यू कर रहे हैं, इसका इंतजार जरूर किया जाना चाहिए।

More Topics

जामुन खाने के फायदे: सेहत के लिए क्यों है यह फल चमत्कारी

जामुन, जिसे अंग्रेज़ी में जावा प्लम भी कहा जाता...

बछड़े पर छिड़का पेट्रोल, फिर लगा दी आग, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जशपुरनगर. सार्वजनिक स्थल पर बैठे एक बछड़े पर बाइक की...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े