fbpx

Total Views- 524,070

Total Users- 524,070

Saturday, November 9, 2024

कौन हैं इजरायल काट्ज, जो जंग के बीत बने


Image Source : SOCIAL MEDIA
इजरायल काट्ज को बनाया गया नया रक्षा मंत्री।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा और लेबनान में जारी जंग के बीच अचानक से अपने रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया है। युद्ध के बीच नेतन्याहू के इस कदम से हर कोई हैरान है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अब इजरायल काट्ज को देश का नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया है। नेतन्याहू ने कहा है कि उन्हें अब उन्हें जंग में इजरायल के सैन्य अभियानों को लेकर योव गैलेंट के मैनेजमेंट पर भरोसा नहीं है।

इजरायल काट्ज जंग के हालात में इजरायल के रक्षा मंत्री का पद संभालने जा रहे हैं। ऐसे में उनपर काफी कुछ निर्भर करेगा। आपको बता दें कि इजरायल काट्ज इससे पहले साल 2019 में विदेश मंत्री के पद पर भी रह चुके हैं। वह नेतन्याहू की दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी की ओर से साल 1998 से नेसेट (संसद) के सदस्य रहे हैं। इजरायल काट्ज नेसेट में  विदेशी मामलों, रक्षा और न्याय को कवर करने वाली कमेटी सहित कई समितियों में काम कर चुके हैं। बीते दो दशकों में उन्होंने कृषि, परिवहन, खुफिया, वित्त और ऊर्जा विभागों सहित कई मंत्री पद संभाले हैं। 

इजरायल काट्ज का जन्म साल 1955 में इजरायल के तटीय शहर अश्कलोन में हुआ था। काट्ज साल  1973 में सेना में शामिल हुए थे और 1977 में सेवा छोड़कर पैराट्रूपर के रूप में काम किया था। 

Latest World News



More Topics

जामुन खाने के फायदे: सेहत के लिए क्यों है यह फल चमत्कारी

जामुन, जिसे अंग्रेज़ी में जावा प्लम भी कहा जाता...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े