fbpx

Total Views- 523,535

Total Users- 523,535

Friday, November 8, 2024

उत्तरी इलाके में ठंड की शुरुआत, मौसम शुष्क होते ही तीन डिग्री तक गिरा राजधानी का पारा

रायपुर : मौसम से नमी कम होने के बाद रात के तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है. पिछले चौबीस घंटे में शहर में रात का पारा तीन डिग्री तक नीचे आया है, जिससे सुबह के वक्त हल्की ठंड महसूस होने लगी है. अंबिकापुर सहित उत्तरी सीमा में तापमान 15 से नीचे जा चुका है, जिससे ठंड की शुरुआत हो चुकी है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव तो नहीं होगा, मगर तापमान घटने का दौर जारी रहेगा और दूसरे सप्ताह के बाद सुबह के वक्त गुलाबी ठंड महसूस होगी. वातावरण में नमी की मात्रा साठ प्रतिशत से अधिक थी, जो घटकर आधी हो चुकी है, जिससे रात के तापमान में कमी आना शुरू हो गया है.

राज्य में जब उत्तर- पूर्वी हवा का आगमन शुरू हो जाएगा तब ठंड अपना ज्यादा असर दिखाएगी. पिछले चौबीस घंटे में राजधानी के लोगों को हल्की ठंड का अहसास हुआ. रात का तापमान जो 23-24 डिग्री पर टिका हुआ था, जिसमें तीन डिग्री तक गिरावट हो गई. पारा भले ही सामान्य से डेढ़ डिग्री अधिक है, मगर आई कमी की वजह से ठंड का अहसास होने लगा है. अभी दिन में तेज धूप अपना असर दिखाएगी, मगर रात में ठंड का अनुभव बढ़ता जाएगा. राज्य के उत्तरी भाग यानी सरगुजा संभाग में ठंड की दस्तक हो चुकी है, वहां का तापमान 15 डिग्री से नीचे जा चुका है और जशपुर के सीमावर्ती इलाकों में पारा दस डिग्री के करीब पहुंचने लगा है. नवंबर के दूसरे सप्ताह में यहां ठंड का अच्छा असर होने लगेगा.

न्यूनतम तापमान में गिरावट
पिछले दस साल के अनुभव के आधार पर मौसम विभाग द्वारा तैयार किए गए आंकड़ों के अनुसार रायपुर का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है. इस तापमान में भी शहर में सुबह और रात के वक्त ठंड का अनुभव होने लगता है. वहीं पेंड्रा तथा अंबिकापुर का तापमान आठ से नौ डिग्री तक पहुंचता है, जिससे अच्छी ठंड महसूस होने लगती है. मौसम विभाग द्वारा अगले चौबीस घंटे को लेकर संभावना जताई गई है कि शुष्क हवाओं के कारण प्रदेश में मौजूदा नमी की मात्रा में और कमी आएगी. न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट संभावित है. अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

More Topics

जामुन खाने के फायदे: सेहत के लिए क्यों है यह फल चमत्कारी

जामुन, जिसे अंग्रेज़ी में जावा प्लम भी कहा जाता...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े