fbpx

Total Views- 524,006

Total Users- 524,006

Saturday, November 9, 2024

Israel Hezbollah War: लेबनान के गांवों


Image Source : AP
लेबनान पर इजरायल का भीषण हमला।

अल-बला (गाजा पट्टी): इजरायली सेना ने लेबनान के गांवों पर भीषण वज्रपात किया है। जानकारी के अनुसार लेबनान के पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थित गांवों पर किए गए हवाई हमलों में अब तक कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है। लेबनान के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बालबेक के गवर्नर बशीर खोदर ने बताया कि लेबनान के पूर्वोत्तर हिस्से के नौ गांवों पर किए गए हवाई हमलों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है।

इजरायल लगातार लेबनान और गाजा पर हमले कर रहा है। लेबनान की ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ (एनएनए) द्वारा पहले बताई गई मृतक संख्या से 17 अधिक है। लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘एनएनए’ ने बताया कि ओलाक के छोटे से गांव में किए गए इजरायली हवाई हमले में चार लोग मारे गए हैं। इस गांव में चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला को काफी समर्थन प्राप्त है। इजरायल ने हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाकर हाल में लेबनान के दक्षिणी उपनगर दहिए में हवाई हमले किए थे, हालांकि यहां हुए हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

60 हजार से ज्यादा लोग कर गए पलायन

हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भीषण हमले देखकर 60 हजार से ज्यादा लेबनानी सुरक्षित ठिकानों की ओर पलायन कर गए हैं, लेकिन अभी भी बहुत से लोग गांवों में फंसे हैं। बालबेक-हर्मेल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लेबनानी सांसद हुसैन हज हसन ने कहा कि इजराइली बमबारी के कारण करीब 60,000 लोग पहले ही अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा चुके हैं। (भाषा)

 

Latest World News



More Topics

जामुन खाने के फायदे: सेहत के लिए क्यों है यह फल चमत्कारी

जामुन, जिसे अंग्रेज़ी में जावा प्लम भी कहा जाता...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े