fbpx

Total Views- 523,355

Total Users- 523,355

Friday, November 8, 2024

भारतीय महिला टीम ने जीता तीसरा वनडे


Image Source : INDIA TV
INDIA TV

Sports Top 10: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच को भारतीय टीम ने 6 विकेट से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज को 2-1 से जीतने में सफल रही। आखिरी वनडे मैच में भारतीय महिला टीम तकी की तरफ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें कीवी टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की और 232 रन बनाकर सिमट गई। वहीं टीम इंडिया ने इस टारगेट को 44.2 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। वहीं वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें शिमरोन हेटमायर की स्क्वाड में वापसी देखने को मिली है।

भारतीय महिला टीम ने आखिरी वनडे में दी न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात

एक तरफ जहां भारतीय पुरुष टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों पहले 2 टेस्ट मैच हार चुकी हैं। वहीं, दूसरी तरफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे मैच में कीवी टीम 49.5 ओवर्स में 232 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए जबकि प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम की तरफ से स्मृति मंधाना के बल्ले से 122 गेंदों में 100 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 59 रनों की पारी खेली, जिससे टीम इंडिया ने इस टारगेट को 44.2 ओवर्स में हासिल कर लिया।

दीप्ति शर्मा महिला ICC ऑलराउंडर रैंकिंग में पहुंची दूसरे स्थान पर

ICC ने ताजा रैंकिंग जारी की है जिसमें भारतीय ऑलराउंडर को जबरदस्त फायदा हुआ है। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने ICC महिला वनडे रैंकिंग में अपनी बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है। उन्हें वनडे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्होंने 2 पायदान की छलांग लगाते हुए वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। दीप्ति के अलावा न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने भी कमाल कर दिया है। उन्होंने भी वनडे में अपनी बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है।

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किया स्क्वाड का ऐलान

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। न्यूजीलैंड पहले 2 टेस्ट मैच जीतकर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। अब उनकी नजरें मुंबई में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का क्लीन स्वीप करने पर लगीं हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम को अपने घर पर और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर कीवी क्रिकेट बोर्ड की तरफ से स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।

हर्षित राणा मुंबई टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में मिल सकती जगह

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा एक नवंबर से खेला जाएगा, जिसमें तीसरे टेस्ट मैच को लेकर भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। हर्षित को यदि मौका मिलता है तो उन्हें ऐसे में जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप में से किसी एक को रेस्ट दिया जा सकता है। आकाश दीप ने इस सीरीज में जहां सिर्फ एक मुकाबला खेला तो वहीं जसप्रीत बुमराह 2 मैच खेल चुके हैं।

ट्रिस्टन स्टब्स और टोनी डी जोर्जी की जोड़ी ने तोड़ा रोहित-गिल का रिकॉर्ड

भारतीय उपमहाद्वीप में ट्रिस्टन स्टब्स के बल्ले से आया ये शतक कई मायनों में खास है। स्टब्स ने अपने 5वें टेस्ट की 9वीं पारी में पहला शतक जड़ने का बड़ा कारनामा किया। उन्होंने टोनी डी जोर्जी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। दरअसल, टोनी डी जोर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स की जोड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC 2023-2025 चक्र में दूसरे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली दूसरी जोड़ी बन गई हैं।

रजत पाटीदार ने सिर्फ 68 गेंदों में जड़ा शतक

रजत पाटीदार ने IPL रिटेंशन की डेडलाइन से 2 दिन पहले ही बल्ले से गदर मचा दिया है। रजत ने इंदौर में मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार शतक ठोक बड़ा कीर्तिमान बना दिया। रजत ने महज 68 गेंदों पर शतक ठोकने कारनामा किया। इस तरह वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 5वां सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। रजत पाटीदार ने महज 102 गेंदों पर 13 चौके और 7 छक्कों की मदद से 159 रनों की पारी खेली।

जिम्बाब्वे का दौरा करेगी अफगानिस्तान की टीम

जिम्बाब्वे 27 साल बाद अपने घर में बॉक्सिंग डे टेस्ट आयोजित करेगी। जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम साल के आखिर में बॉक्सिंग डे टेस्ट और न्यू ईयर टेस्ट खेलने जा रही है। इस सीरीज में जिम्बाब्वे की टीम अफगानिस्तान का सामना करेगी। दरअसल, अफगानिस्तान की टीम इस साल के आखिर में जिम्बाब्वे का दौरा करेगी जिसमें टेस्ट सीरीज के अलावा वनडे और T20I सीरीज भी खेली जाएगी।

हरमनप्रीत कौर ने सीरीज जीतने के बाद जताई खुशी

भारतीय टीम हाल ही में हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और सीरीज 2-1 से अपने नाम किया। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह हमारे लिए महत्वपूर्ण था क्योंकि हम किसी भी कीमत पर यह सीरीज जीतना चाहते थे। जैसा कि मैंने सुबह कहा, हमने बहुत सी चीजों पर चर्चा की और वास्तव में खुश हूं कि हम आज इसे अंजाम दे पाए। जब ​​भी हम खेलते हैं तो अपना शत प्रतिशत देना चाहते हैं लेकिन कभी-कभी चीजें आपके हिसाब से नहीं होती हैं।

शिमरोन हेटमायर की हुई वेस्टइंडीज की वनडे टीम में वापसी

इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान का टेस्ट दौरा खत्म करने के बाद अब वेस्टइंडीज के दौरे पर पहुंच चुकी है, जहां पर उसे तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर उन्हें सबसे पहले वनडे सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसको लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ से टीम का ऐलान कर दिया गया जिसमें शिमरोन हेटमायर की वापसी देखने को मिली जिन्होंने अपना पिछला मुकाबला दिसंबर 2023 में खेला था। वहीं इस सीरीज में वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी शाई होप संभालते हुए नजर आएंगे।

श्रीलंका में पहली बार आयोजित होगा टी10 सुपर लीग टूर्नामेंट

श्रीलंका में टी10 सुपर लीग टूर्नामेंट 12 से 22 दिसंबर के बीच आयोजित होगा। पहली बार ये टूर्नामेंट श्रीलंका में होने जा रहा है। श्रीलंका क्रिकेट लंबे समय से टी10 टूर्नामेंट को अपने यहां आयोजित करवाना चाहता था। श्रीलंकाई टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 5 से 9 दिसंबर के बीच में चलेगा। ऐसे में श्रीलंकाई टीम के ज्यादातर प्लेयर्स टी10 सुपर लीग टूर्नामेंट में उपलब्ध रह सकते हैं।

Latest Cricket News



More Topics

जामुन खाने के फायदे: सेहत के लिए क्यों है यह फल चमत्कारी

जामुन, जिसे अंग्रेज़ी में जावा प्लम भी कहा जाता...

बछड़े पर छिड़का पेट्रोल, फिर लगा दी आग, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जशपुरनगर. सार्वजनिक स्थल पर बैठे एक बछड़े पर बाइक की...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े