Total Users- 1,138,700

spot_img

Total Users- 1,138,700

Monday, December 15, 2025
spot_img

आपस में भिड़े शाहरुख खान और प्रभास के फैंस, जान लीजिए क्या है आफ त की असली जड़

सुपरस्टार प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी की कमाई का आंकड़ा सिर्फ चार दिनों में 555 करोड़ के पार जा पहुंचा है। मेकर्स ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट करके फैंस को इस बारे में बताया है। ये आंकड़े सामने आते ही सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के फैंस बिदक गए और किंग खान की फिल्म जवान की कमाई से इसकी तुलना करने लगे।


ट्रेड विशेषज्ञ सुमित काडेल ने भी इस बारे में पोस्ट किया है। अब एक तरफ शाहरुख खान के फैंस हैं जो अपने चहेते सुपरस्टार को बड़ा साबित करने में लगे हुए हैं, और दूसरी तरफ हैं प्रभास के फैंस को आंकड़े पोस्ट करते हुए कल्कि को अभी तक की सबसे बड़ी हिट बता रहे हैं।


आखिर कहां से शुरू हुई यह पूरी बहस?


यह पूरा ट्रेंड शुरू तब हुआ जब प्रभास के फैंस ने सोशल मीडिया पर यह लिखना शुरू कर दिया कि कल्कि 2898 एडी ने शाहरुख खान की फिल्म जवान को शुरुआती 4 दिनों की वल्र्डवाइड कमाई के मामले में पछाड़ दिया है। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवानÓ ने जहां 4 दिनों में 520 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था वहीं कल्कि के मामले में यह आंकड़ा 555 करोड़ रुपये रहा है। तो क्या वाकई प्रभास बॉलीवुड के बादशाह को पॉपुलैरिटी और वल्र्डवाइड कलेक्शन के मामले में बीट करने में कामयाब रहे हैं?


सोशल मीडिया पर आपस में भिड़े फैंस


ट्रेड विशेषज्ञ सुमित काडेल ने इस बारे में ट्वीट किया, एक लगातार पाई गई उपलब्धि जिसे फिर से याद करने की जरूरत है। जवान ने सिर्फ 4 दिनों में 520 करोड़ रुपये की कमाई की थी और वो भी बिना साउथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मिले खास सपोर्ट या फिर आंकड़ों में किसी छेड़छाड़ के। जवान के बाद से लेकर अभी तक कोई भी फिल्म यह आंकड़ा छू पाने में कामयाब नहीं रही है। पिछले साल जवान ने जो आंकड़ा छुआ उसे दोबारा छू पाना इतना आसान नहीं होगा।

More Topics

MGNREGA: मनरेगा को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला

केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी...

लियोनल मेसी का ‘GOAT India Tour 2025’ मुंबई पहुँचा: आज CCI और वानखेड़े में होंगे बड़े आयोजन

महाराष्ट्र। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार अर्जेंटीना के...

इसे भी पढ़े