निश्शुल्क लगेगा स्वास्थ्य शिविर, आर्केस्टा में गूंजेंगे किशोर के गाए गाने
बिलासपुर में आज भी कई खास कार्यक्रम व गतिविधियां होंगे

बिलासपुर। शहर समेत अंचल में रविवार को भी कई खास कार्यक्रम होने जा रहे हैं। इनमें शामिल होकर आप अपने दिन को खास बना सकते हैं। इसके अलावा कई गतिविधियां भी संचालित होंगी जो आपके काम की होंगी। प्रमुख कार्यक्रमों में साईं बाबा हास्पिटल गौरव पथ में निश्शुल्क स्त्री रोग एवं मधुमेह, ब्लड प्रेशर शिविर, आरोग्य भारती की ओर से 75 वनौषधीय पौधों की निश्शुल्क प्रदर्शनी, गायक किशोर कुमार का जयंती समारोह मनाने आर्केस्ट्रा म्यूजिक मेलोडी यदुनंदन नगर की ओर से ये शाम मस्तानी कार्यक्रम आदि शामिल हैं। इस खबर को पढ़कर आप अपने दिन की कार्ययोजना बना सकते हैं।
ये हैं शहर में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम व गतिविधियां
- साईं बाबा हास्पिटल गौरव पथ में निश्शुल्क स्त्री रोग एवं मधुमेह, ब्लड प्रेशर शिविर लगाया जाएगा सुबह आठ बजे स
- झूलेलाल चालीहा महोत्सव मोटूमल सिंधी धर्मशाला, गोलबाजार में सुबह आठ बजे से।
पौधा तुंहर दुवार योजना के तहत वन विभाग की ओर से घरों में जाकर पौधा वितरण किया जाएगा सुबह 9.30 बजे से।
-
स्वास्थ्य विभाग की ओर से नया बसस्टैंड तिफरा में कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा सुबह 10 बजे से।
-
सिम्स व जिला अस्पताल समेत अन्य टीकाकरण केंद्रों में कोरोना की सतर्कता डोज लगाई जाएगी सुबह 10 बजे से।
-
जिला अस्पताल में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना टीका लगाया जाएगा सुबह 11 बजे से।
-
सिम्स व जिला अस्पताल समेत शहर के विभिन्न् केंद्रों में कोरोना जांच की जाएगी सुबह 11 बजे से।
-
आरोग्य भारती की ओर से 75 वनौषधीय पौधों की निश्शुल्क प्रदर्शनी उत्सव वाटिका, मंगला चौक में लगाई जाएगी सुबह 11 बजे से।
-
छंदशाला के द्वितीय पुष्प के रूप में छंदशाला उपवन में चौपाइयां (पुस्तक) का विमोचन साई आनंदम में दोपहर तीन बजे से।
-
गायक किशोर कुमार का जयंती समारोह मनाने आर्केस्ट्रा म्यूजिक मेलोडी यदुनंदन नगर की ओर से ये शाम मस्तानी कार्यक्रम का आयोजन शाम सात बजे से।
-
Add Rating and Comment