बिलासपुर में मौसम बिगड़ते ही फिर चरमराई बिजली सप्लाई
शहर के अधिकांश मोहल्ले के उपभोक्ताओं को हुई दिक्कत।

बिलासपुर। मौसम का मिजाज बिगड़ते ही एक फिर शहर की बिजली सप्लाई व्यवस्था चरमरा गई। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली बंद रही। कुछ जगहों में ट्रांसफर्मर में ब्लास्ट भी हुआ। इसके बाद बिजली चली गई। इस अव्यवस्था के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा।
शहरवासी बिजली की समस्या को लेकर बेहद परेशान हैं और वितरण कंपनी से नाराज भी हैं। क्योंकि एक या दो बार गर्जना से व थोड़ी वर्षा होते ही सबसे पहले बिजली बंद होती है। शनिवार की शाम गर्जना और वर्षा के कारण बिजली चली गई। बीते चार महीने से शहर की यही स्थिति है। बिजली कंपनी ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने वह नए फीडर चालू करने की बात कह रही है। उनका यह भी दावा है कि इन नई व्यवस्थाओं से काफी हद तक बिजली की समस्या पर अंकुश लगी है। लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं है यदि उपभोक्ताओं की माने तो जैसे ही बिजली कंपनी की वितरण व्यवस्था की बात आती है उनकी नाराजगी बढ़ जाती है।
उनका कहना है कि गर्मी शुरू के पहले और फिर मानसून से पहले मरम्मत के नाम पर बिजली वितरण कंपनी ने केवल उपभोक्ताओं को परेशान किया है। यदि सच में बेहतर मरम्मत हुई होती तो अभी जैसी स्थिति नहीं रहती। लगातार बिजली बंद होने की समस्या आ रही है । समस्या आने पर उसका निवारण करने के लिए अमला समय पर नहीं पहुंचता। नेहरू नगर में खंभे से तकनीकी दिक्कत आई थी। उपभोक्ता लगातार इसकी सूचना देते रहे, पर इस क्षेत्र में 12 घंटे बाद भी बिजली सप्लाई चालू नहीं हो सकी।
यही स्थिति मंगला की है। यहां भी शुक्रवार की रात को वोल्टेज की समस्याएं थी। यदुनंदन नगरवासी तो इतने परेशान हैं कि वह बिजली कंपनी कार्यालय का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं। यहां बीते 15 दिनों से वोल्टेज की समस्या है। फ्रिज कूलर वाशिंग मशीन समेत कोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरण इस क्षेत्र में नहीं चल रहे हंै। बिजली वितरण कंपनी को इसकी जानकारी भी है। इसके बावजूद सुधार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है , जबकि यहां पर तत्काल नए ट्रांसफार्मर लगाने की जरूरत है।
उपभोक्ताओं का कहना है कि एक महीने पहले एक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया था पर इसे चालू नहीं किया गया । चालू करने से पहले अचानक बिजली कर्मी से उठाकर ले गए। इसके चलते अभी भी यहां पर बिजली की सप्लाई जर्जर व पुराने ट्रांसफार्मर से हो रही है , जिसके चलते उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तेलीपारा, सरकंडा, दीनदयाल कालोनी, अभिषेक बिहार, उसलापुर, नेहरू नगर, अमेरी समेत कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर बिजली की समस्या से लोग जूझ रहे हैं।
Add Rating and Comment