अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता, विजेता को मिलेगा 25 हजार पुरस्कार

पूरब टाइम्स बिलासपुर। भारतीय डाक विभाग के द्वारा अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। 'विजन फार इंडिया 2047 " विषय पर आधारित इस प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी 31 अक्टूबर तक प्रविष्टिया भेज सकते हैं। इसके विजेता को 25 हजार रुपये पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिए रखी गई है। जिसमें 18 वर्ष तक तथा इससे अधिक उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। इस दोनों श्रेणी में अंर्तदेशीय पत्र अधिकतम 500 शब्द व लिफाफा अधिकतम 1000 शब्दों में होगी। हस्तलिखित, पत्र या अंर्तदेशीय पत्र, अंग्रेजी व हिंदी में कार्यालय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल रायपुर व बिलासपुर डाक अधीक्षक के पते पर रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट , साधारण डाक के माध्यम से भेजा जा सकता है। पत्र में प्रतिभागी को उम्र के संबंध में स्वहस्ताक्षरित प्रमाण देना अनिवार्य किया गया है। प्रतियोगिता के नियमानुसार परिमंडल से प्रत्येक उप श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों को क्रमश: 25 हजार रुपये, 10 हजार रुपये व पांच हजार रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही चयनित प्रविष्टियों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए महानिदेशालय नई दिल्ली भेजा जाएगा।
महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्तर पर प्रत्येक उपश्रेणी में चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों को क्रमश 50 हजार रुपये, 25 हजार रुपये और 10 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया जाएगा। पत्र लेटर बाक्स में पोस्ट करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित है। इसके बाद पोस्ट किए गए पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। इसकी जानकारी भी स्पष्ट की गई है, ताकि बाद में प्रतिभागी किसी तरह आपत्ति या विवाद न खड़ा करें। प्रतिभागियोें प्रतियोगिता में शामिल होने के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो इसलिए यह भी कहा गया कि कोई भी जानकारी नजदीक के किसी भी डाकघर में जाकर ले सकते हैं और प्रतियोगिता में शामिल होकर पुरस्कार जीतने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
Add Rating and Comment