प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को मिलेगा निश्शुल्क कोचिंग

बिलासपुर। सिविल सेवा परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतियोगियों के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। राजीव युवा उत्थान योजना के तहत राज्य शासन द्वारा इन प्रतियोगियों को निश्शुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। खास बात ये कि प्रतियोगियों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए निश्शुल्क कोचिंग राज्य में स्थित निजी कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से दिया जाएगा। आवेदन पत्र जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में पांच सितंबर 2022 को शाम चार बजे तक जमा करना होगा।
आवेदक को छग राज्य का मूल निवासी, स्नातक उत्तीर्ण, आयु एक जनवरी 2022 को 20 से 30 वर्ष के मध्य एवं स्थायी जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। आवेदक के पालक या अभिभावक की वार्षिक आय तीन लाख स्र्पये तक हो तथा जो शासकीय सेवा में कार्यरत न हो। योजना तथा आवेदन पत्र के प्रारूप आदि से संबंधित जानकारी विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है। इसी तरह राज्य के प्रतिभावान अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो वर्ष 2022-23 में ड्राप लेकर प्री इंजीनियरिंग एवं प्री मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें निश्शुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।
ऐसे विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर चयन करके प्रवेश दिया जाएगा। आवेदन पत्र जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में 26 अगस्त 2022 को शाम चार बजे तक जमा करने की सुविधा दी गई है। आवेदक को छग राज्य का मूल निवासी, स्थायी जाति प्रमाण तथा कक्षा 12वीं में कम से कम 70 प्रतिशत अंक या समतुल्य ग्रेड गणित एवं जीव विज्ञान विषय में प्राप्त किया होना आवश्यक है। आवेदक के पालक या अभिभावक की वार्षिक आय दो लाख 50 हजार स्र्पये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन शुरू
जिले में संचालित शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं नर्सिंग कालेज, आइटीआइ एवं पालीटेक्निक आदि के प्राचार्योें, संस्था प्रमुखों, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं।
Add Rating and Comment