Total Users- 1,135,908

spot_img

Total Users- 1,135,908

Friday, December 5, 2025
spot_img

ठंड में तले हुए पकौड़े लंबे समय तक क्रिस्पी कैसे रखें, जानें आसान टिप्स

ठंड का मौसम दस्तक दे चुका है और ऐसे में गरमा-गरम चीजें खाने की इच्छा बहुत ज्यादा होती है। चाय के साथ अगर पकौड़े मिल जाएं तो फिर क्या ही बात! लेकिन पकौड़े बस तब ही अच्छे लगते हैं, जब उन्हें गरमा-गरम खाया जाए, क्योंकि उस समय वे काफी क्रिस्पी होते हैं।

लेकिन कुछ ही वक्त बाद पकौड़े नरम हो जाते हैं और फिर ऐसा लगता है कि सारी मेहनत बेकार हो गई। इतना ही नहीं, नरम पकौड़ों को खाने में वह स्वाद भी नहीं आता है। कुछ छोटे-छोटे टिप्स जिसे अपनाकर आप पकौड़ों को तीन से चार घंटे बाद भी उन्हें क्रिस्पी बनाए रख सकती हैं-

बेसन में थोड़ा अरारोट मिला दो
अगर आप पकौड़ों को लंबे समय तक क्रिस्पी बनाए रखना चाहते हैं तो ऐसे में बेसन में अरारोट मिलाना सबसे आसान और पक्का तरीका है। इसके लिए आप एक कप बेसन में 1-2 चम्मच अरारोट मिलाओ। इससे बैटर हल्का बनता है और पकौड़े ज्यादा क्रिस्पी बनते हैं।

बैटर में थोड़ा चावल का आटा डालो
यह भी पकौड़ों को क्रिस्पी बनाने की अच्छी टिप है। इसके लिए आप एक कप बेसन 2 चम्मच चावल का आटा मिक्स करें। अगर अरारोट ना हो तो चावल के आटे का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे पकौड़े देर तक भी नरम नहीं पड़ते। खासकर प्याज और आलू के पकौड़े बनाते समय चावल का आटा मिक्स किया जा सकता है।

बैटर की कंसिस्टेंसी का रखें ध्यान
जब आप पकौड़े बना रही हैं और उसे लंबे समय तक क्रिस्पी रखना चाहती हैं तो ऐसे में आपको बैटर की कंसिस्टेंसी का खास ख्याल रखना चाहिए। ध्यान दें कि बैटर पतला बिल्कुल ना हो। थोड़ा गाढ़ा बैटर ही परफेक्ट रहता है, क्योंकि पतला बैटर ज्यादा तेल पी जाता है और फिर पकौड़े थोड़ी देर में नरम हो जाते हैं। ध्यान दें कि पकौड़ों का बैटर इतना गाढ़ा हो कि सब्जी पर अच्छी कोटिंग आ जाए।

पकौड़े निकालते ही प्लेट में एक साथ ना रखें
यह एक छोटी सी गलती है, लेकिन इससे आपको काफी फर्क पड़ सकता है। अगर आप गरम-गरम पकौड़े कढ़ाई से निकालकर एक-दूसरे के ऊपर रख देते हैं तो इससे नीचे वाले तुरंत नरम पड़ जाते हैं। इसलिए, जब आप पकौड़े बनाएं तो उसे वायर रैक पर फैला कर रखो या फिर इन्हें अखबार पर भी रखा जा सकता है।

More Topics

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार,26 दिनों से फरार थे

रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल...

कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक,कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त 41 जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण...

बस्तर में शांति और विकास की नई इबारत

नक्सल प्रभावित इलाकों में वानिकी कार्य बना रोजगार का...

संसद का शीतकालीन सत्र, दिन 4: दिल्ली प्रदूषण के खिलाफ विपक्ष आज करेगा प्रदर्शन

नई दिल्ली, 4 दिसंबर 2025।राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बिगड़...

इसे भी पढ़े