Total Users- 1,138,595

spot_img

Total Users- 1,138,595

Sunday, December 14, 2025
spot_img

बैलाडीला के पहाड़ों पर मनमोहक झारालावा झरना

कहते हैं कि भारतदेश में खूबसूरती और नैसर्गिक सौंदर्य के मामले में कश्मीर के बाद दूसरे नंबर पर बस्तर आता है. क्योंकि प्रकृति ने बस्तर को खूबसूरती देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में खनिज संपदा से भरे घने जंगल समेत कई नैसर्गिक सौंदर्य हैं. जो आज भी जंगल के भीतर, पहाड़ों के बीच और जमीन में दफन हैं.वक्त के साथ ये नजारे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं.

घने जंगलों के बीच है झारालावा : ऐसा ही एक प्राकृतिक स्थल बीते सालों में पर्यटकों की नजर में आया है. ये स्थल दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला की पहाडिय़ों में छिपा था. इसका नाम झारालावा जलप्रपात है. करीब 50-60 फीट ऊंचे से दूध की धारा की तरह गिरते इस जलप्रपात की खूबसूरती को करीब से दिखाने के लिए ईटीवी भारत की टीम बैलाडीला की पहाडिय़ों पर पहुंची.इस दौरान दुर्गम पहाडिय़ों को पार किया गया.नदी और नाले के रास्ते को पार करके हमारी टीम ने इस प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज जलप्रपात तक पहुंची.

बैलाडीला के पहाड़ों पर मनमोहक झारालावा झरना
घने पेड़ों के बीच से गिरता झरना : ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और हरे भरे पेड़ के बीच में से निकलता ये झरना प्रकृति की मांग में सिंदूर की तरह नजर आता है. इस झरने की दहाड़ मारती आवाज पूरे जंगल में सुनाई देती है.जब 60 फीट ऊंचाई से गिरता पानी बैलाडीला पहाड़ के पत्थरों से टकराता है तो ऐसी गर्जना होती है

दूध के जैसे सफेद जलधारा बारिश के दिनों में होती है परेशानी : साथ ही बताया कि यह जलप्रपात बैलाडीला की पहाडिय़ों निकला है. बैलाडीला पहाड़ लोहे का पहाड़ है. जहां से आयरन ओर भारत देश के अलावा विदेश भेजे जाते हैं. इस झारालावा जलप्रपात का नाम जंगल और पहाड़ से पानी गिरने के कारण ‘झारा” और लोहे का पहाड़ होने के कारण “लावा” पड़ा. इस कारण इसे झारालावा कहा गया. वहीं स्थानीय युवक रिकेश्वर राणा ने बताया कि यह जलप्रपात काफी खूबसूरत और आकर्षक है. जब ग्रामीण और पर्यटक 5-6 किलोमीटर पैदल सफर तय करके पहाड़ों को पार करके जलप्रपात के नजदीक पहुंचते हैं. उसे अपनी आंखों से सिर ऊंचा करके निहारते हैं.ये दृश्य को देखकर पलभर में सारी थकान मिट जाती है.

बारिश के दिनों में शबाब पर होता है झरना
जब जलप्रपात की बूंदे चेहरे पर आकर पड़ती है तो सुकून मिलता है. इस जलप्रपात की धारा दूध सी दिखती है. जो करीब 50-60 फीट की ऊंचाई से दहाड़ती हुई नीचे गिरती है. यह जलप्रपात कठिन रास्तों और काफी दूर होने के कारण अधिक संख्या में पर्यटक नजदीक नहीं जा पाते हैं.” रिकेश्वर राणा,स्थानीय

ऊंचाई से झारालावा वाटरफॉल का नजारा
मंत्रमुग्ध कर देती है बस्तर की सुंदरता : आपको बता दें कि दंतेवाड़ा जिले में काफी खूबसूरती है. प्रकृति ने दंतेवाड़ा का बेहतरीन तरीके से श्रृंगार किया है. दंतेवाड़ा में जंगल, गांव , पर्यटन नगरी बारसूर, झरने, पौराणिक मंदिर सभी जि़ले में मौजूद हैं. इन सबकी अलग-अलग मान्यताएं हैं. झारालावा के अलावा हांदावाड़ा जलप्रपात, फुलपाड जलप्रपात, मलंगिर जलप्रपात ये सभी बारिश के दिनों में अपने शबाब पर रहते हैं. और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. झारालावा जलप्रपात काफी खूबसूरत और जिले कि शान है.

More Topics

लियोनल मेसी का ‘GOAT India Tour 2025’ मुंबई पहुँचा: आज CCI और वानखेड़े में होंगे बड़े आयोजन

महाराष्ट्र। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार अर्जेंटीना के...

अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन में शामिल, रायपुर में BJP और नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा

छत्तीसगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को बस्तर दौरे...

इसे भी पढ़े