fbpx

Total Views- 523,025

Total Users- 523,025

Friday, November 8, 2024

OpenAI का SearchGPT लॉन्च: Google को कड़ी टक्कर देने वाला नया AI ब्राउजर

ओपन एआई लेकर आया है SearchGPT के नाम से ब्राउजर लेकर आया है। बता दें कि, SearchGPT के रिजल्ट्स के साथ संबंधित वेब सोर्स के लिंक भी मिलता है। इसके लिए आप किसी सर्च इंजन पर जाते थे। आपको बता दें कि, ChatGPT Plus और टीम यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जो यजूर्स वेटिंग लिस्ट में वो लोग भी इसका यूज कर सकेंगे।


काफी लंबे के समय के बाद OpenAI ने अपने सर्च इंजन SearchGPT को लॉन्च किया है। दरअसल, SearchGPT को प्रोटोटाइप जारी करने के बाद ChatGPT मॉडल को इस तरह से ट्रेंड किया गया है कि रीयल-टाइम आंसर दे सके। ओपन एआई के मुताबिक, यूजर्स अब तेज और समय पर आंसर प्राप्त किया है। SearchGPT के रिजल्ट्स के साथ संबंधित वेब सोर्स के लिंक भी मिलता है। इसके लिए आप किसी सर्च इंजन पर जाते थे। आपको बता दें कि, ChatGPT Plus और टीम यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जो यजूर्स वेटिंग लिस्ट में वो लोग भी इसका यूज कर सकेंगे। इन यूजर्स को मिलेगा एक्सेस

एंटरप्राइज और एजुकेशन यूजर्स को अगले कुछ हफ्तों में एक्सेस मिल जाएगा। OpenAI अगले महीने तक सभी यूजर्स के लिए फ्री में इस फीचर को रोल आउट करेगा। ChatGPT Search, OpenAI के GPT-4 मॉडल के एक हाईब्रिड वर्जन द्वारा संचालित करता है। जो कि वेब से रीयल-टाइम जानकारी और तस्वीरें प्रदान करता है। जैसे कि स्पोर्ट्स स्कोर, समाचार अपडेट, स्टॉक प्राइस और स्रोतों लिंक भी शामिल है।

इतना ही नहीं, सर्च मॉडल GPT-4o का ऑप्टिमाइज वर्जन है। इसे इनोवेटिव सिंथेटिक डेटा जेनरेशन विधियों जैसे ओपन एआई के o1-preview से आउटपुट डिस्टिलेशन के साथ बेहतर तरीके से ट्रेंड किया गया है। आपको बता दें कि ChatGPT Search यूजर्स को आंसर देने के लिए थर्ड-पार्टी सर्च इंजनों के साथ-साथ पार्टनर्ड प्रोवाइडर्स से तुरंत कंटेंट भी इंटीग्रेट करता है।

इसके अलावा चुनावी प्रश्नों के लिए जानकारी AP और Reuters जैसे आउटलेट्स से ली जाएगी। ओपन एआई ने घोषणा की है कि वह अपनी सर्च क्षमताओं को विशेष रुप से खरीदारी और यात्रा के क्षेत्र में और बेहतर करेगा और अपने o1 reasoning मॉडल का इस्तेमाल अधिक कठिन शोध के लिए करेगा।

More Topics

बछड़े पर छिड़का पेट्रोल, फिर लगा दी आग, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जशपुरनगर. सार्वजनिक स्थल पर बैठे एक बछड़े पर बाइक की...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े