fbpx

Total Views- 523,113

Total Users- 523,113

Friday, November 8, 2024

WPL Retentions 2025 के बाद टीमों के पर्स में बाकी रह गए इतने करोड़, जानिए सभी 5 टीमों का स्क्वाड


Image Source : WPL TWITTER
WPL All Captains

वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मिनी ऑक्शन से पहले ही सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। सभी पांच टीमों ने अपने बड़े खिलाड़ियों को बरकरार रखा है और स्क्वाड में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। यूपी वॉरियर्स ने डैनी व्याट-हॉज को आरसीबी से ट्रेड किया था। WPL में एक फ्रेंचाइजी स्क्वाड में ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ियों को रख सकती है। रिटेंशन के बाद सबसे ज्यादा 4.4 करोड़ रुपये गुजरात जायंट्स के पास बचे हुए हैं। वहीं सबसे कम दिल्ली कैपिटल्स के 2.5 करोड़ रुपये बचे हैं। अभी तक WPL के दो सीजन हो चुके हैं। एक मुंबई इंडियंस ने और एक बार आरसीबी टीम ने खिताब जीता है। 

मुंबई इंडियंस: 

रिटेन: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, नेट साइवर-ब्रंट, हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, अमनजोत कौर, साइका इशाक, जिंतिमनी कलिता, एस सजना, कीर्तन बालाकृष्णन, शबनीम इस्माइल, अमनदीप कौर

रिलीज: प्रियंका बाला, हुमैरा काजी, फातिमा जाफर, इस्सी वोंग

पर्स शेष: 2.65 करोड़ रुपये

RCB द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स: 

रिटेन: स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, रेणुका ठाकुर, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, एकता बिष्ट, एस मेघना, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, डैनी व्याट-हॉज (ट्रेडेड), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनेक्स, केट क्रॉस, कनिका आहूजा

रिलीज: दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, नादिन डी क्लार्क, शुभा सतीश, श्रद्धा पोकरकर, सिमरन बहादुर, हीथर नाइट

पर्स शेष: 3.25 करोड़ रुपये

दिल्ली कैपिटल्स

रिटेन: शेफाली वर्मा, जेम्मिाह रोड्रिग्स, तानिया भाटिया, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, मिन्नू मणि, तितास साधु, मेग लैनिंग, एलिस कैप्सी, मारिजैन कैप, जेस जोनासेन, एनाबेल सदरलैंड। 

रिलीज: लौरा हैरिस, अश्वनी कुमारी, पूनम यादव, अपर्णा मंडल

पर्स शेष: 2.5 करोड़ रुपये

यूपी वॉरियर्स

रिटेन: एलिसा हीली (कप्तान), किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, उमा छेत्री, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टोन, चमारी अटापट्टू, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, वृंदा दिनेश

रिलीज: लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, एस यशश्री, लॉरेन बेल

पर्स शेष: 3.9 करोड़ रुपये

गुजरात जायंट्स

रिटेन: हरलीन देयोल, दयालन हेमलता, तनुजा कंवेर, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, सयाली सथगरे, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा, बेथ मूनी, एशले गार्डनर, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, काशवी गौतम, भारती फुलमाली

रिलीज: स्नेह राणा, कैथरीन ब्राइस, तृषा पूजिथा, वेदा कृष्णमूर्ति, ट्रानम पठान, ली ताहुहू

पर्स शेष: 4.4 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें: 

टीम इंडिया को मिला एक और ऑलराउंडर, क्या सूर्यकुमार यादव देंगे प्लेइंग इलेवन में एंट्री

IND-A vs AUS-A: चोटिल होकर बाहर हुआ ये खिलाड़ी, टीम की अचानक बढ़ गईं मुश्किलें

Latest Cricket News



More Topics

बछड़े पर छिड़का पेट्रोल, फिर लगा दी आग, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जशपुरनगर. सार्वजनिक स्थल पर बैठे एक बछड़े पर बाइक की...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े