सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, एंड्रयू फ्लिनटॉफ, स्टीव वॉ जैसे प्लेयर अपने समय के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब नाम कमाया है. अब इनके बेटे भी मैदान पर जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं. वे मैदान पर पिता की विरासत को आगे बढ़ाते दिखाई दे रहे हैं. इस लिस्ट में समित द्रविड़ (Samit Dravid), अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar),आर्ची वॉगन, रॉकी फ्लिनटॉफ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. जो पिता की जगह ले रहे हैं.
राहुल द्रविड़ के बेटे समित फिलहाल अभी घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं. वह सुर्खियों में तब आए थे जब कूच बेहार ट्रॉफी 2023 में समित कर्नाटक की ओर से खेल रहे थे. जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलते हुए समित ने 98 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 159 गेंदों का सामना किया. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके लगाए थे. टीम इंडिया तक पहुंचने के लिए उन्हें कुछ साल का समय लग सकता है. वहीं, दूसरी ओर सचिन तेंदलुकर के बेटे अर्जुन ने अब तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है. लेकिन वे रणजी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखा चुके हैं.