क्या लेफ्ट आर्म पेसर्स ने यशस्वी जायसवाल की कमजोरी ढूंढ़ ली है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच शुरू होते ही यह सवाल भी पूछा जाने लगा है. हुआ यूं कि यशस्वी जायसवाल इस मैच में बिना खाता खोले आउट हुए. उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आउट किया. जायसवाल 10 मिनट क्रीज पर रहे और सिर्फ 8 गेंद खेलकर आउट हो गए.
यशस्वी जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर गली में कैच करवाया. यह पारी का तीसरा ओवर यानी 13वीं गेंद थी. गेंद ऑफ स्टंप पर पड़कर जरा सी बाहर निकली, जिस पर जायसवाल ने चौका ढूंढ़ने गए. जायसवाल को चौका तो नहीं मिला लेकिन गेंद उनके बैट का बाहरी किनारा लेकर डेब्यू मैच खेल रहे नाथन मैकस्वीनी के हाथों में समा गई.
स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर ने साफ कहा, ‘यशस्वी जायसवाल का लूज शॉट था. लेकिन वे शायद सोचकर आए थे कि आक्रामक खेलेंगे. इसलिए शॉट खेलने गए जबकि यह ड्राइव लेंथ नहीं थी. गेंद में ज्यादा मूवमेंट नहीं थी.’