fbpx

Total Users- 533,982

Total Users- 533,982

Wednesday, November 13, 2024

पाकिस्तान से हारने के बाद भारतीय टीम


Image Source : HONG KONG SIXES
भारतीय टीम

हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में हार से अपने अभियान का आगाज करने वाली टीम इंडिया को अपने दूसरे मैच में भी हार झेलनी पड़ी है। भारतीय टीम को पूल-सी के अपने दूसरे मैच में संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE से 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह टीम इंडिया का क्वार्टर फाइनल में जाने का सपना चकनाचूर हो गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए UAE ने 130 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारतीय टीम 6 ओवर में 4 विकेट खोकर सिर्फ 129 रन ही बना सकी। इस तरह भारत को टूर्नामेंट में बैक टू बैक हार का मुंह देखना पड़ा। 

UAE की ओर से खालिद शाह ने 10 गेंदों पर 6 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली। वहीं, जहूर खान ने 11 गेंदों पर 37 रन बनाए। भारत के लिए स्टुअर्ट बिन्नी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। भारत के लिए सबसे बढ़िया प्रदर्शन स्टुअर्ट बिन्नी ने किया जिन्होंने 3 विकेट चटकाने के अलावा 11 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली। कप्तान रोबिन उथप्पा ने 10 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 43 रन बनाए। आखिरी गेंद पर भारत को 3 रनों की दरकार थी लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी रन आउट हो गए और टीम 1 रन से मुकाबला हार गई। भारतीय टीम का अब दूसरे बाउल मैच में इंग्लैंड से सामना होगा। 

पहले मैच में पाकिस्तान से मिली थी हार

इससे पहले टीम इंडिया को पाकिस्तान से अपने पहले ही मैच में करारी शिकस्त मिली थी। भारतीय टीम को गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण 1 नवंबर को हांगकांग सिक्सेस क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भरत चिपली ने रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटने से पहले 16 गेंद में 53 रन की तूफानी पारी खेली जिससे भारत ने निर्धारित 6 ओवर में 119 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारतीय कप्तान रॉबिन उथप्पा ने भी 8  गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया। लेकिन भारतीय गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और एक ओवर पहले ही 120 रनों का लक्ष्य हासिल कर दिया।।

(Inputs- PTI)

यह भी पढ़ें:

4 रन बनाकर भी कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करिश्मा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

रोहित और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने रचा कीर्तिमान, मुंबई में 49 साल बाद बना नया इतिहास

Latest Cricket News



More Topics

केरल के शानदार हिल स्टेशन, जो हर मौसम में आकर्षित करते हैं

पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। खासकर नवंबर और दिसंबर...

डीआरडीओ परीक्षा : जानें परीक्षा प्रक्रिया और पात्रता

डीआरडीओ (DRDO) परीक्षा भारतीय रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित एक...

महिला का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, आरोपी गिरफ्तार

कांकेर। परलकोट क्षेत्र के ग्राम शारदानगर में मानवता को...

पति की हत्या कर घर से भागी महिला, जंगल से गिरफ्तार

जशपुर। जशपुर में पति की हत्या के बाद जंगल...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े