रायपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में हर साल होने वाली दुर्घटनाओं का कारण दोषपूर्ण सड़क इंजीनियरिंग होती है। हर वर्ष सड़क हादसों में एक लाख 50 हजार मौतें होती थीं। इस बार बढ़कर एक लाख 68 हजार मौतें हुईं हैं। इनमें मरने वालों में 18 से 34 वर्ष के 60 प्रतिशत लोग हैं। तीन प्रतिशत देश की जीडीपी का नुकसान हो रहा है। मेरा भी रोड एक्सीडेंंट हो चुका है। रोड इंजीनियरिंग, आटोमोबाइल की कमियां कुछ हद तक दूर हुई हैं, मगर जो दोषपूर्ण सड़क डीपीआर बने हैं,उनके कारण ये दुर्घटनाएं हो रही हैं।
केंद्रीय मंत्री गडकरी रायपुर में इंडियन रोड कांग्रेस के 83वां अधिवेशन का शुभारंभ करने के बाद अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने देश के इंजीनियरों से अनुरोध किया कि जिन्हें सरकारी नौकरी छोड़नी हैं छोड़ दें और डीपीआर बनाने के लिए अच्छे निजी इंजीनियरों के साथ काम करें। हम सभी को काम देंगे।
उन्होंने इंजीनियरों से अनुरोध किया किया कुशल इंजीनियरों की मदद से सड़क के लिए बेहतर डीपीआर तैयार कराएं। सड़क दुर्घटना कम करने के लिए हम अनेक प्रयास कर रहे हैं। आने वाले समय में सड़क सुरक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
छत्तीसगढ़ को 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं की मंजूरी दी है। उन्होंने ऐलान किया कि दो वर्षो में छत्तीसगढ़ का सड़क नेटवर्क अमेरिकन रोड के बराबर होगा। उन्होंने कहा कि यहां डीपीआर और कार्य शुरू करने की पर्यावरण की स्वीकृति हमें भेज दीजिए।