रायपुर। दक्षिण के रण में अब आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एकदूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने पत्रकारवार्ता संबोधित करते हुए भाजपा के उस दावे को खोखला बताया, जिसमें उन्होंने रायपुर दक्षिण में 5,000 करोड़ के विकास कार्य कराये जाने की बात कही थी।
प्रमोद दुबे ने कहा कि 15 वर्षों तक बृजमोहन अग्रवाल मंत्री थे जितना काम उन्होंने नहीं किया उसका दोगुना काम कांग्रेस की भूपेश सरकार के पांच वर्षों में हुआ है। लगभग 12 से 15 बार केंद्र सरकार ने रायपुर के बहुत से अच्छे कार्यो को समय-समय पर इनाम दिया।
वहीं, भाजपा की ओर से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि दक्षिण के उपचुनाव में कांग्रेस की पस्त हालत देखकर कांग्रेसी बौखलाहट में हास्यास्पद प्रलाप करने लगे हैं। कांग्रेसी रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में घूम ही नहीं रहे हैं। उन्हें पता है कि भाजपा का पूरा संगठन प्रचंड बहुमत से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को जिताने के लिए जुटा हुआ है।
भाजपा ने कांग्रेस के स्टार प्रचारकों पर तंज कसते हुए कहा कि हारे हुए मंत्रियों को स्टार प्रचारक बनाया है, जो खुद 2023 के विधानसभा चुनाव में अपनी सीटों से हार चुके हैं। ऐसे लोग जो छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद बनने के बाद कभी छत्तीसगढ़ नहीं आए हैं। कांग्रेसियों को अपनी चिंता करनी चाहिए हार की बौखलाहट में कांग्रेस के लोग अनाप-शनाप बयानबाजी से बाज आएं।
मैंने ही रायपुर में विकास की नींव रखी
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा कि रायपुर की जनता से मेरा अटूट नाता है। मैंने महापौर के रूप में जेल रोड का चौड़ीकरण, कैनाल लिंकिंग रोड और गौरव पथ जैसी बेहतरीन सड़कों का निर्माण हुआ। ताकि गरीब से लेकर अमीर तक रायपुर में चलने वाले हर व्यक्ति को अच्छी सड़कों की सुविधा मिल सके। वहीं, पानी की टंकियों से लेकर जल जीवन मिशन की योजना भी मैंने ही तैयार की थी। सांसद रहने के बाद भी मैंने टाटीबंध फ्लाइओवर सहित कई निर्माण करवाए।