fbpx

Total Users- 536,981

Total Users- 536,981

Thursday, November 14, 2024

कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के खिलाफ FIR कराने थाने पहुंचे विहिप कार्यकर्ता

रायपुर। पूर्व मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ रविवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने लखमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने शिकायत प्राप्त करने के बाद मामले की जांच शुरू करने की बात कही है।

यह प्रदर्शन लखमा द्वारा बाल ब्रह्मचर्य का पालन कर रहे संत राजीव लोचन महाराज पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में था। कवासी लखमा ने महाराज को शादी करने और बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी, जिस पर संतों और हिंदू समाज ने विरोध जताया है। इस विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने थाने के सामने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

इस अवसर पर महाराज राजेश्वरानंद, साध्वी सौम्या जी, संजय कानूगा, उपाध्यक्ष योगेश सैनी, जिला मंत्री बंटी कटरे, जिला संयोजक विजेंद्र वर्मा और बजरंग दल के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

महादेव घाट में आयोजित छठ पूजा के दौरान राजीव लोचन दास महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा था कि छठी माई की कहती है कि हम दो हमारे दो में सफा चट हो जाओगे। क्योंकि दुश्मन एके-47 से लेकर ईंट-पत्थर लेकर खड़े हैं।

समय रहते संतों की गुरुवाणी को स्वीकार करें नहीं तो सनातन धर्म संकट में आ जाएगा। हिंदु दो नहीं कम से कम चार बच्चे पैदा करो। सनातन धर्म में पैदा हुए बच्चों की रक्षा करने की जिम्मेदारी छठी माई की होती है। इसलिए सुहागिन माता छठी माई को प्रणाम करती है। प्रणाम करके कहती है मैया हमारी अंचल को सुना मत छोड़ना। अब शपथ लो कि कोई भी हिंदु गर्भ हत्या नहीं करेंगे। आगे भारत हिंदु राष्ट्र बन जाएगा और विश्व गुरु।

More Topics

आरएसवी इंफेक्शन : लक्षण, कारण और बचाव के उपाय

आरएसवी (रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस) इंफेक्शन एक आम श्वसन संक्रमण...

ग़ाज़ा पट्टी: भुखमरी की गहराती छाया, बाज़ारों में बुनियादी सामान की क़िल्लत

संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायताकर्मियों ने चेतावनी जारी की...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े