रायबरेली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली की जनता के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराई है। उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और उनके हितों की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
जनता से मिलन कार्यक्रम और जनसभा को संबोधित करने के बाद श्री गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “रायबरेली की जनता से मेरा अटूट रिश्ता है। मैं हमेशा आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा और आपके लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करता रहूंगा।”
राहुल गांधी के इस आश्वासन से रायबरेली की जनता में उत्साह है, वहीं उनके इस दौरे को आगामी चुनावों के मद्देनजर भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।