बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में ऑनर किलिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं. जहां पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों का शव घर के एक कमरे में मिला. बताया जा रहा है कि लड़की के पिता ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद उसने दोनों की हत्या कर दी.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और लड़की के पिता को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना के बाद फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना के बारे में बारीकी से जांच पड़ताल की. घटना बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के जोनमाना गांव की बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. परिवार को उनके रिश्ते की जानकारी नहीं थी. वहीं, जब प्रेमिका के पिता ने उन्हें बीती रात आपत्तिजनक हालत में देखा तो वह अपना आपा खो बैठा. गुस्से में आकर उसने रस्सी से दोनों का गला घोंटकर जान ले ली.