प्रयागराज महाकुंभ में महिलाओं की निजता से खिलवाड़ करने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश हुआ है। गुजरात पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो गंगा स्नान कर रही महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो चोरी-छिपे बनाकर उन्हें डार्क वेब पर बेच रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चंद्रप्रकाश, प्रग्नेश और प्रणव तेली शामिल हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से दबोचा गया।
विदेशी हैकर्स से जुड़े थे तार
गुजरात पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी प्रणव तेली का कनेक्शन विदेशी हैकर्स से था। वह रोमानिया और एटलांटा के साइबर अपराधियों के संपर्क में था और प्रयागराज के मॉल्स और हॉस्पिटल्स की महिलाओं के वीडियो भी डार्क वेब पर बेचता था। इसके अलावा सांगली (महाराष्ट्र) के एक अन्य युवक की संलिप्तता भी सामने आई है।
आगे पढ़ेटेलीग्राम पर हजारों रुपये में बेचते थे अश्लील वीडियो
आरोपियों ने टेलीग्राम पर कई गुप्त ग्रुप बना रखे थे, जहां 2,000 से 4,000 रुपये तक की सदस्यता लेकर लोग इन वीडियो को एक्सेस कर सकते थे। कुंभ मेले में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो विदेशी हैकर्स की मदद से डार्क वेब और टेलीग्राम चैनलों पर अपलोड किए जाते थे।
अंतरराष्ट्रीय लेनदेन का खुलासा
गुजरात पुलिस को जांच में लातूर के एक बैंक अकाउंट में विदेशों से पैसों का लेन-देन होने के सबूत मिले हैं। अब तक इस मामले में 13 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, और पुलिस लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की निगरानी कर रही है।
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी फैल रहा था गंदा धंधा
जांच के दौरान यह भी पता चला कि कुछ फेसबुक पेज “Mahakumbh Ganga Snan Prayagraj” जैसे कैप्शन के साथ वीडियो पोस्ट कर रहे थे, जिससे लोगों को टेलीग्राम ग्रुप्स से जोड़कर अश्लील कंटेंट बेचा जा रहा था। #mahakumbh2025, #gangasnan, #prayagrajkumbh जैसे हैशटैग का इस्तेमाल कर इस गोरखधंधे को बढ़ावा दिया जा रहा था।
पुलिस का सख्त एक्शन जारी
गुजरात और प्रयागराज पुलिस की साइबर टीम इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। टेलीग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है ताकि महिलाओं की निजता का हनन करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके।
show less