पठानकोट: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बार फिर भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश को नाकाम कर दिया है। बुधवार (26 फरवरी) को बीएसएफ जवानों ने पठानकोट सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। घुसपैठिए की पहचान और मकसद का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
घुसपैठ की कोशिश, जवानों की मुस्तैदी
जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ जवानों ने सुबह-सुबह पठानकोट सीमा के ताशपतन बीओपी (बॉर्डर आउट पोस्ट) क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखी। एक व्यक्ति इंटरनेशनल बॉर्डर पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। जवानों ने तुरंत सतर्कता दिखाई और उसे रुकने की चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं माना और आगे बढ़ता रहा। सुरक्षा को देखते हुए जवानों ने उसे गोली मार दी।
पाक रेंजर्स को जताया कड़ा विरोध
बीएसएफ ने इस घटना को लेकर पाकिस्तानी रेंजर्स के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराने की तैयारी कर ली है। अक्सर पाकिस्तान की ओर से इस तरह की घुसपैठ की कोशिशें होती रहती हैं, लेकिन भारतीय जवान मुस्तैदी से हर साजिश को नाकाम कर रहे हैं।
अमृतसर में भी घुसपैठिए को मारा था
गौरतलब है कि इससे पहले 10 जनवरी 2025 को भी बीएसएफ ने अमृतसर के रामदास सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था। वह बधाई चीमा बॉर्डर पोस्ट से भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था। जवानों ने चेतावनी दी, लेकिन जब वह नहीं रुका तो उसे मार गिराया गया।
भारत की सुरक्षा में BSF का कड़ा पहरा
बीएसएफ लगातार देश की सीमाओं की रक्षा कर रही है और घुसपैठियों पर पैनी नजर बनाए हुए है। बीते कुछ महीनों में घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम किया गया है। जवानों की सतर्कता के चलते देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। पठानकोट में हुई इस ताजा कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कोई भी घुसपैठिया भारतीय सीमा में दाखिल नहीं हो सकता।