Total Users- 679,348

spot_img

Total Users- 679,348

Monday, March 31, 2025
spot_img

भारत ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (USCIRF) के दावों को सिरे से खारिज कर दिया

भारत ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव पर अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (USCIRF) के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है और दो टूक लहजे में कहा है कि अमेरिकी पैनल USCIRF की रिपोर्ट लोकतंत्र और सहिष्णुता के प्रतीक के रूप में भारत की स्थिति को कमतर करने की एक कोशिश है, जो कभी सफल नहीं होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि USCIRF की नवीनतम रिपोर्ट “पक्षपाती और राजनीति से प्रेरित आंकलन” जारी करने के अपने पुराने पैटर्न को दोहराती है।

विदेश मंत्रालय (MEA) ने कड़े शब्दों में कहा कि लोकतंत्र और सहिष्णुता के प्रतीक के रूप में भारत की स्थिति को कमजोर करने के अमेरिकी प्रयास सफल नहीं होंगे। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इसकी रिपोर्ट पर गौर करने की बजाय USCIRF को ही “चिंताजनक संस्था” के रूप में नामित किया जाना चाहिए क्योंकि यह सहिष्णुता और सदभाव को कमजोर करता रहा है।

USCIRF ही चिंताजनक संस्था के रूप में नामित हो
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है, “USCIRF द्वारा अलग-अलग घटनाओं को गलत तरीके से प्रस्तुत करने और भारत के जीवंत बहुसांस्कृतिक समाज पर संदेह जताने के लगातार प्रयास धार्मिक स्वतंत्रता के लिए वास्तविक चिंता के बजाय एक जानबूझकर किए गए एजेंडे को दर्शाते हैं। ऐसे में सही मायने में USCIRF को ही चिंताजनक संस्था के रूप में नामित किया जाना चाहिए।”

spot_img

More Topics

सरपंच से 25 हजार की ठगी शातिर ने खुद को बताया PHE का अधिकारी

महासमुंद। जिले के विकासखंड बसना और सरायपाली के कई...

आंधी के साथ तेज बारिश का अलर्ट 2 अप्रैल के लिए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अप्रैल के शुरुआती दिनों में फिर...

कंडक्टर ने किया रेप पुरानी बस्ती थाने में हुई FIR

रायपुर। कंडक्टर ने बस का मालिक बताकर युवती को...

बोर्ड परीक्षा में पास कराने आ रहे कॉल तो हो जाइए सावधान

रायपुर। बोर्ड परीक्षा खत्म हो गई है. लेकिन परीक्षा...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बालिकाओं के साथ सुनी ‘मन की बात’ की 120वीं कड़ी

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास में...

सलमान खान का घिबली अवतार इंटरनेट पर हुआ वायरल,फिल्म को 7.2 रेटिंग मिली

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' रविवार को...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े