अमरावती: आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ गठबंधन में घटक दल जनसेना के अध्यक्ष पवन कल्याण ने शनिवार को बड़ी घोषणा की। उन्होंने अपनी पार्टी जनसेना में नई शाखा के गठन का ऐलान किया। इस मौके पर पवन कल्याण ने कहा कि उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा के लिए पार्टी में एक नयी शाखा ‘नरसिंह वरही गणम’ की स्थापना की है। बता दें कि आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री कल्याण ने हाल में एलुरु जिले की अपनी यात्रा के दौरान एक नई शाखा के गठन की घोषणा की थी। हाल ही ये मामला तिरुपति बालाजी मंदिर में हुए लड्डू विवाद के बाद काफी चर्चा में रहा। इस विवाद के बाद ही पवन कल्याण ने इसका जिक्र किया था।
सभी धर्मों का सम्मान
दरअसल, पवन कल्याण की पार्टी जनसेना आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन का हिस्सा है। ऐसे में उन्होंने शनिवार को अपनी पार्टी जनसेना की एक नई विंग के गठन का ऐलान कर दिया। पवन कल्याण ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पवन कल्याण ने कहा, ‘‘मैं सनातन धर्म की रक्षा के लिए जनसेना में एक अलग शाखा शुरू कर रहा हूं और इसका नाम ‘नरसिंह वरही गणम’ रखूंगा।’’ उन्होंने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और अपने हिंदू धर्म का पालन करते हैं।
लड्डू विवाद के दौरान किया था जिक्र
बता दें कि आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरूपति बालाजी मंदिर में लड्डू विवाद के बाद पवन कल्याणा ने राष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म रक्षण बोर्ड के गठन करने की मांग की थी। वहीं अब उन्होंने खुद अपनी पार्टी में एक अलग विंग का गठन कर दिया है। उस समय पवन कल्याण ने लड्डू विवाद पर कहा था कि हमारी सरकार सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन यह मामला मंदिरों के अपमान, इसकी भूमि के मुद्दों और अन्य धार्मिक प्रथाओं पर प्रकाश डालता है। पवन कल्याण ने आगे कहा कि अब पूरे भारत में मंदिरों से संबंधित सभी मुद्दों को देखने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ‘सनातन धर्म रक्षण बोर्ड’ का गठन करने का समय आ गया है। (इनपुट- एजेंसी)
यह भी पढ़ें-
केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार ने ओवैसी को दिया जवाब, टीटीडी को लेकर कही ये बात
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कल से इन स्टेशनों के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें-देख लें पूरी लिस्ट
Latest India News