fbpx

Total Users- 535,058

Total Users- 535,058

Wednesday, November 13, 2024

छठ पूजा के दौरान नदी-तालाब में डूबने से 65 लोगों की मौत…कई लापता


बिहार :- लोकआस्था का महापर्व काफी धूमधाम से मनाया गया. लेकिन इन दो दिनों के भीतर कई लोगों की खुशियां मातम में बदल गयी. छठ पूजा के दौरान नदी-तालाब में डूबने से बिहार के विभिन्न जिलों में 65 लोगों की मौत हो गयी. समस्तीपुर में सबसे अधिक 10 लोगों की नदी में डूबने से जान गयी है. वहीं बेगूसराय और पटना में सात-सात लोगों की मौत हुई है. जबकि पटना में पांच लोग अभी भी लापता हैं. रोहतास में छह लोगों की डूबने से जान चली गयी है. इनमें एक ही परिवार के तीन लोग भी शामिल हैं. गया में तीन, छपरा में दो, भोजपुर में दो, नालंदा में दो, मुजफ्फरपुर में एक और पूर्वी चंपारण में एक की जान गयी है।

कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार में भी 24 की गयी जान

कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में भी छठ पूजा के दौरान डूबने से 24 लोगों की मौत हुई है. इनमें खगड़िया के पांच, भागलपुर के चार, मधेपुरा के तीन, पूर्णिया के तीन, कटिहार के दो, लखीसराय के दो, मुंगेर के दो, सहरसा के एक, बांका के एक और अररिया के एक व्यक्ति शामिल हैं. सारण में भी नाव पलटने से दो युवकों की जान चली गयी. हालांकि 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

More Topics

मां बनने के आसान उपाय : पीरियड के बाद 7 दिनों तक अपनाएं ये टिप्स

आजकल महिलाओं के बीच इनफर्टिलिटी बहुत ज्‍यादा बढ़ गई...

‘कंगुवा’ दुनियाभर में मौजूद 10 हजार स्क्रीन पर रिलीज को तैयार

सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ 10000 स्क्रीन...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े