fbpx

Total Users- 555,937

Thursday, November 21, 2024

हेती: आपराधिक गुटों की हिंसा में आई तेज़ी से उपजे हालात पर चिन्ता



उन्होंने बुधवार को न्यूयॉर्क में पत्रकारों को हेती में बद से बदतर हो रही स्थिति से अवगत कराया. देश में 11 नवम्बर को एक नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति हुई है मगर उसके बाद हालात ख़राब हो रहे हैं.

इस वर्ष आपराधिक गुटों की हिंसा में चार हज़ार से अधिक लोगों की मौत हुई है, हालांकि वास्तविक आँकड़ा इससे कहीं अधिक होने की आशंका है. हेती में सात लाख लोग आन्तरिक विस्थापन का शिकार हैं, जिनमें क़रीब 50 फ़ीसदी बच्चे हैं, जिनकी स्कूली पढ़ाई ठप हो गई है.

उलरिका रिचर्डसन ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले कुछ दिनों में हज़ारों लोगों ने एक बार फिर अपने घरों को छोड़ा है. हत्याओं, पीटकर मार डालने, और नए इलाक़ों पर क़ब्ज़ा करने के मामलों पर गहरी चिन्ता है, और आपराधिक गुट देश की राजधानी पर अपनी पकड़ मज़बूत कर रहे हैं.

उथलपुथल भरे हालात

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (OHCHR) के प्रमुख वोल्कर टर्क ने भी हेती की राजधानी पोर्त-ओ-प्रिन्स में हिंसा में आई तेज़ी पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है.

पिछले एक सप्ताह में कम से कम 150 लोग मारे गए हैं, 92 घायल हुए हैं और 20 हज़ार के बेघर होने की ख़बर है.

OHCHR प्रमुख ने क्षोभ जताया कि पोर्त-ओ-प्रिन्स में लगभग 40 लाख लोगों को एक तरह से बन्धक बना कर रखा गया है और आपराधिक गुटों का अब देश की राजधानी को जाने वाली सभी मुख्य सड़कों पर नियंत्रण है.

सहायता प्रयासों पर दबाव

इन चुनौतियों के बावजूद, हेती में मानवीय सहायता अभियान जारी है और संयुक्त राष्ट्र ने आम नागरिकों को मदद मुहैया कराने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.

रैज़िडेंट कोऑर्डिनेटर उलरिका रिचर्डसन ने कहा कि मुश्किल परिस्थितियों में संयुक्त राष्ट्र द्वारा विस्थापित आबादी तक दैनिक भोजन, स्वच्छ जल व मेडिकल देखभाल पहुँचाई जा रही है.

हवाई अड्डे के बन्द होने की वजह से मानवीय सहायता प्रयासों में अवरोध उत्पन्न हुआ, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र मानवतावादी सेवा की हैलीकॉप्टर सेवा ने इस सप्ताह उड़ानें शुरू की हैं.

इसके ज़रिये, हेती में अति-आवश्यक सामान की आपूर्ति की जा रही है और कर्मचारियों को भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर रवाना किया गया है.

उलरिका रिचर्डसन ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय कर्मचारियों को किसी और स्थान पर भेजे जाने की कोशिशें की जा रही हैं, ताकि देश भर में विकास कार्यों को जारी रखा जा सके.

इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने मंगलवार को सदस्य देशों से अपील की थी कि हेती में पुलिस बल की मदद के लिए, केनयाई सुरक्षाकर्मियों के नेतृत्व में बहुराष्ट्रीय सुरक्षा मिशन को समर्थन दिया जाना होगा.

आपराधिक गुटों पर नियंत्रण 

उलरिका रिचर्डसन ने हाल ही में हुई एक घटना का उल्लेख किया, जिसमें आपराधिक गुटों ने एक इलाक़े को अपने क़ब्ज़े में लेने का प्रयास किया, मगर पुलिस और स्थानीय निवासियों ने उन्हें वहाँ से खदेड़ दिया.

उन्होंने कहा कि ये पुलिस की मंशा व क्षमता को दर्शाता है कि वे तमाम चुनौतियों के बावजूद पूरी राजधानी में इलाक़ों को फिर से अपने नियंत्रण में लेने का प्रयास कर रहे हैं.

इसके मद्देनज़र, यूएन की वरिष्ठ अधिकारी ने सदस्य देशों से आग्रह किया कि बहुराष्ट्रीय सुरक्षा मिशन को ज़रूरी समर्थन दिया जाना होगा, ताकि वे अपना समर्थन हेती की राष्ट्रीय पुलिस को दे सकें. साथ ही, इससे देश में मानवीय सहायता अभियान को मज़बूती मिलेगी.

More Topics

अगहन गुरुवार व्रत : जानें पूजा का सही समय और लाभ

अगहन मास, जिसे मार्गशीर्ष मास भी कहा जाता है,...

सर्दियों में बनाएं पंजाबी स्टाइल का गोभी पनीर पराठा

    गोभी पनीर पराठा बनाने के लिए सामग्री मैदा –...

एकलव्य आदर्श विद्यालय के राष्ट्रीय खेलों का मेजबानी करेगा छत्तीसगढ़

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय खेलों के आयोजन...

देश की राजधानी दिल्ली में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की दिखी झलक

छत्तीसगढ़ राज्य दिवस समारोह पर प्रगति मैदान में...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े