fbpx

Total Views- 522,744

Total Users- 522,744

Friday, November 8, 2024

सिडनी हवाई अड्डे पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग, रनवे पर भीषण आग लगने से मचा हड़कंप


Image Source : REUTERS
सिडनी एयरपोर्ट पर रनवे पर जहाज में लगी भीषण आग (प्रतीकात्मक फोटो)

वेलिंगटनः ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से उड़ान भरने वाले एक यात्री विमान के इंजन में शुक्रवार को खराबी आने के कारण विमान को सुरक्षित आपात लैंडिंग से पहले कई चक्कर लगाने पड़े। इससे रनवे पर ही भीषण आग लग गई। क्वांटस एयरलाइन ने यह जानकारी दी। सिडनी हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा कि उसी समय रनवे के एक तरफ मौजूद घास में आग लग गई। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं या नहीं। आग लगने के बाद मौके पर यात्रियों और स्टाफ के बीच भगदड़ मच गई। 

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन उड़ानों में देरी की आशंका है। ‘क्वांटस’ एयरलाइन ने यह नहीं बताया कि ब्रिस्बेन जा रहे ट्विन जेट बोइंग 737-800 में जब जोरदार धमाके के साथ इंजन फेल हुआ तो उस वक्त विमान में कितने यात्री सवार थे। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। ‘क्वांटस’ के मुख्य पायलट कैप्टन रिचर्ड टोबियानो ने एक बयान में कहा, ‘‘हम समझते हैं कि यह ग्राहकों के लिए एक परेशान करने वाला अनुभव रहा होगा और हम सहायता प्रदान करने के लिए आज दोपहर सभी ग्राहकों से संपर्क करेंगे।

घटना की वजह अब तक पता नहीं

अधिकारियों ने कहा कि अभी तक घटना के पीछे की वजह पता नहीं है। हम इंजन की समस्या के कारण की भी जांच करेंगे।’’ सिडनी हवाई अड्डे ने कहा कि उसका मुख्य रनवे अब भी चालू है। हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा कि घास में आग समानांतर रनवे के किनारे लगी थी, जिसका दोबारा इस्तेमाल करने से पहले निरीक्षण किया जा रहा है। हवाई अड्डे ने कहा कि विमानों के परिचालन में देरी की आशंका है और यात्रियों को एयरलाइन से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह दी गई है। (एपी)

 

Latest World News



More Topics

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े