fbpx

Total Views- 522,667

Total Users- 522,667

Friday, November 8, 2024

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब सिंगापुर पहुंचे जयशंकर, जानें पीएम मोदी के किस मिशन को कर रहे पूरा?


Image Source : X @DRSJAISHANKAR
सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री गान किम योंग से मिलते विदेश मंत्री एस जयशंकर।

सिंगापुर: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ऑस्ट्रेलिया का सफल दौरा पूरा करने के बाद अब अपने अगले मिशन पर आज शुक्रवार को सिंगापुर पहुंच गए हैं। वहां उन्होंने सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री गान किम योंग से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों नेताओं की इस बातचीत में औद्योगिक पार्क, नवाचार और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया। जयशंकर दो देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में सिंगापुर पहुंचे हैं।

जयशंकर ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की थी। जहां भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को मजबूत करने के लिए उन्होंने द्विपक्षीय साझेदारी को और आगे बढ़ाया। इसके साथ ही कनाडा के ब्राम्पटन में हिंदुओं के मंदिर पर हमले के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के साथ ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कराकर उन्होंने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को भी हैरान कर दिया। पीएम मोदी की कूटनीति के विशेष मिशन पर निकले एस जयशंकर की इस रणनीति से ट्रूडो बौखला उठे। हालत यह हो गई कि उन्होंने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले वाला ज्वाइंट स्टेटमेंट की खबर चलाने वाले एक ऑस्ट्रेलियाई चैनल पर बैन तक लगा दिया। इससे समझा जा सकता है कि भारत किस तरह कनाडा को उसके मित्र देशों के साथ ही मिलकर घेरने में सफल हो रहा है। 

एस जयशंकर ने किया ट्वीट

विदेश मंत्री अब सिंगापुर में हैं। यहां उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री और व्यापार एवं उद्योग मंत्री गान किम योंग से मुलाकात कर सिंगापुर की अपनी यात्रा की शुरुआत की। औद्योगिक पार्क, हरित ऊर्जा, कौशल, नवाचार और सेमीकंडक्टर पर ध्यान केंद्रित करते हुए समकालीन साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।’’ जयशंकर अपनी इस एक दिवसीय यात्रा के दौरान आसियान (दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन) – ‘इंडिया नेटवर्क ऑफ थिंक टैंक्स’ के आठवें गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वह दोनों देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी की समीक्षा करने तथा द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के अवसर तलाशने के लिए सिंगापुर के शीर्ष नेतृत्व से भी मिलेंगे।

 

Latest World News



More Topics

शाहरुख खान को धमकी मामले में नया अपडेट,जानिए क्‍या है

रायपुर। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े