Total Users- 1,048,662

spot_img

Total Users- 1,048,662

Tuesday, July 15, 2025
spot_img

नेशनल चैंपियनशिप में जीतते-खेलते आ गई मौत, ग्रैंडमास्टर रहमान के निधन से शतरंज जगत में हलचल

बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ शतरंज खिलाड़ी की अचानक मौत हो गई है। खेल जगत ग्रैंडमास्टर जिया उर रहमान की मौत से सन्न है। रनिंग या जिम करते हुए मौत के कई मामले सामने आए हैं। लेकिन शतरंज खेलने से हुई मौत शायद पहला मामला है.

50 वर्षीय जिया उर रहमान शुक्रवार को नेशनल चेस चैंपियनशिप में भाग लेते हुए दिखाई दिए। यह जानकारी बांग्लादेश चेस फेडरेशन के महासचिव शहाबुद्दीन शमीम ने दी। उनका कहना था कि जिया उर रहमान नेशनल चैंपियनशिप में 12वें राउंड में जीत रहे थे। ग्रैंडमास्टर इनामुल हुसैन उनके सामने थे। यही बाजी जिया उर रहमान को परेशान कर दी। बेहोश होकर वे गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

इनामुल हुसैन ने कहा, “खेलते वक्त कभी नहीं लगा कि वे बीमार हैं। मैं बोल रहा था। मैं अपनी चाल की कल्पना कर रहा था। तब वे नीचे झुके। मैंने सोचा कि वे पानी की बोतल या कुछ उठाने के लिए झुके हुए हैं। लेकिन वे कुछ सेकंड में नीचे गिर गए। तब हमें लगता था कि उन्हें स्ट्रोक लगा है।

spot_img

More Topics

इसे भी पढ़े