Total Users- 1,016,835

spot_img

Total Users- 1,016,835

Friday, June 13, 2025
spot_img

बाज की नजर और खून की शुद्धि चाहिए तो इस अनोखी सब्जी का कीजिए सेवन

देश और दुनिया में सब्जियों की कोई कमी नहीं है. ऐसी-ऐसी सब्जियां है जिनमें पोषक तत्वों का खजाना छिपा होता है. लेकिन कुछ सब्जियां ऐसी होती है जिनके बारे में लोगों को बहुत कम पता रहता है लेकिन एक तरह से यह पोषक तत्वों का पावरहाउस होता है. इस सब्जी का नाम फिदेलहेड है लेकिन इसे अपने देश में लिंगुड़ा, लिंगुडा, फिडलहेड आदि नामों से जाना जाता है. फिडलहेड ऐसी अनोखी सब्जी है जिसमें पोषक तत्वों का खजना छुपा हुआ है. फिडलहेड सब्जी का सेवन करने से ब्लड प्रेशर एकदम कंट्रोल रहता है. इसके साथ ही फिडलहेड के सेवन से वजन कम करने में मदद मिल सकता है. वहीं आंखों में यह बाज की नजर दे सकता है. आइए जानते हैं फिडलहेड सब्जी के फायदे.

फिडलहेड सब्जी के फायदे

1. वजन कम करती-फिडलहेड सब्जी का सेवन करने से वजन कम करने बहुत मदद मिल सकता है. सौ ग्राम फिडलेहड फर्न में सिर्फ 34 कैलोरी ऊर्जा होती है. इसके अतिरिक्त इसमें बहुत अधिक फाइबर होता है भूख लगने वाले हार्मोन घ्रेलिन को रिलीज नहीं होने देता है.

2. इंफेक्शन से लड़ाई-फिडलहेड में इतना विटामिन सी होता है कि आपके रोजाना की 80 प्रतिशत डोज इससे पूरा हो सकता है. विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट है जो इम्यूनिटी बूस्ट करता है. यानी खून से बैक्टीरिया, फंगस, वायरस का आदि का सफाया करती है. इससे खून का शुद्धिकरण हो जाता है. जब इम्यूनिटी हाई होग तो इंफेक्शन वाली बीमारियों का जोखिम कम हो जाएगा.

3. ब्लड प्रेशर कंट्रोल-फिडलहेड सब्जी में पोटैशियम और सोडियम का बैलेंस बहुत बेहतर रहता है. 100 ग्राम फिडलहेड में 370 मिलीग्राम पोटैशियम और 1 मिलीग्राम सोडियम होता है. दोनों को कंपोजिशन हार्ट के लिए बहुत फायदेमंद है. इससे हाई ब्लड प्रेशर होने का खतरा बहुत कम हो जाता है.

4. आंखों में बाज की नजर-फिडलहेड सब्जी में विटामिन ए की प्रचूर मात्रा होती है. इसमें इतना विटामिन ए होता है कि डेली डोज का 72 प्रतिशत की पूर्ति इसी से हो जाता है. फिडलहेड सब्जी का सेवन आंखों की रोशनी को तेज कर सकता है और इससे रतौंधी की बीमारी का खतरा कम हो जाता है.

5. आरबीसी को बनाती है-यह सब्जी खून की शुद्धिकरण के साथ-साथ खून को भरता भी है. फिडलहेड की सब्जी खाने से एनीमिया की बीमारी यानी खून की कमी नहीं होती है क्योंकि फिडलहेड में आयरन और कई तरह के विटामिन होते हैं जो खून में आरबीसी की संख्या को बढ़ा देते हैं.

spot_img

More Topics

डीडी नगर बढ़ रहा अपराध, दहशत में लोग, पुलिस पर लापरवाही के आरोप

रायपुर । राजधानी के डीडी नगर क्षेत्र, खासकर रोहिणीपुरम...

12वीं सदी में निर्मित कर्नाटक के इस फेमस मंदिर में है चमत्कारी पत्थर

अमरागिरि श्री गुड्डदा रंगनाथस्वामी मंदिर कर्नाटक के हसन जिले...

पाकिस्तान में अब सिंधु जल संधि को निलंबित करने का असर दिखने लगा

भारत द्वारा अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के...

क्या शरीर में पॉजिटिव चेंज होता है 24 घंटे फास्टिंग में

इंटरमिटेंट फास्टिंग यानी सीमित समय के लिए भोजन से...

इसे भी पढ़े