Total Users- 1,044,066

spot_img

Total Users- 1,044,066

Thursday, July 10, 2025
spot_img

जानिए: स्वस्थ दिल के लिए 5 अनिवार्य खाद्य पदार्थ जो कोलेस्ट्रॉल को तुरंत कम करेंगे!

इन दिनों दिल से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। अब कम उम्र में ही लोग हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में अपने दिल को हेल्दी और सेहतमंद बनाने के लिए आप अपनी डाइट में इन कुछ फूड्स को शामिल करें। इन फूड्स के सेवन से कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिलती है। बैड कोलेस्ट्रॉल कम होने से दिल स्वस्थ रहता है और ब्लड प्रेशर का स्तर भी मेंटेन रहता है। ये फूड्स एचडीएल को बेहतर बनाते हैंऔर एलडीएल और ट्राइग्लिसरा को कम करते हैं जिससे दिल के दौरे और अन्य हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा कम होता है।

अपनी डाइट में इन फूड्स को करें शामिल:

अर्जुन छाल की चाय: यह आयुर्वेद में सभी जड़ी-बूटियों में सबसे बेहतरीन कार्डियो-टॉनिक है। इसकी शीतल प्रकृति, कसैला स्वाद और पचाने में आसान गुण हमें कफ और पित्त दोष को संतुलित करने में मदद करते हैं और इसका कटु विपाक रक्त को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है। 100 मिली पानी और 100 मिली दूध लें, इसमें 5 ग्राम अर्जुन छाल का चूर्ण और एक चुटकी दालचीनी डालें और तब तक उबालें जब तक यह आधा न रह जाए। इसे छानकर सोते समय या सुबह/शाम भोजन से 1 घंटा पहले पी लें।इड्स को कम करते हैं जिससे दिल के दौरे और अन्य हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा कम होता है।

लहसुन: लहसुन एक एंटी-एजिंग मसाला है। आयुर्वेद के अनुसार, यह आपकी दिल की सेहत के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं है। यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है और रक्त वाहिकाओं के अंदर बैड कोलेस्ट्रॉल के जमाव को कम करता है। हृदय स्वास्थ्य के लिए 8-12 सप्ताह तक खाली पेट या भोजन से पहले आधा/1 कच्चा लहसुन खा सकते हैं।

अनार भी है फायदेमंद: आयुर्वेद के अनुसार अनार हृदय स्वास्थ्य के लिए सबसे बेहतरीन फलों में से एक है। इसके सेवन से ट्राइग्लिसराइड्स और एलडीएल का स्तर काफी कम हो जाता है जबकि एचडीएल का स्तर काफी बढ़ जाता है। आप नाश्ते के रूप में रोजाना 1 अनार या सप्ताह में 2-3 बार खा सकते हैं।

ग्रीन टी: ग्रीन टी में कैटेचिन होते हैं और इसके एंटीऑक्सीडेंट यौगिक एलडीएल और बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करते हैं। आप इसे सुबह 12 बजे से पहले पी सकते हैं। जो वजन घटाने और कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करती हैं।

दालचीनी: दालचीनी भी आपके दिल की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। इसके सेवन से सिर्फ मोटाप ही कम नहीं होता बल्कि यह डायबिटीज,  ट्राइग्लिसराइड्स, एलडीएल और बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करती है। आप सुबह के समय दालचीनी का पानी पी सकते हैं। इसके अलावा चाय और खाने में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

spot_img

More Topics

बिलावल भुट्टो ने माना पाक ने दिया आतंकी संगठनों को बढ़ावा

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने...

सड़क में छह महीने में ही गड्ढे पड़ गए हैं, तो यह गलत है: PWD मंत्री राकेश सिंह का बयान

मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री राकेश...

शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में बने किसान,उगा रहे हैं मेथी और मूंग

भारत के शुभांशु शुक्ला इन दिनों अपनी अंतरिक्ष यात्रा...

इसे भी पढ़े